scorecardresearch
 
Advertisement

World Cup: भारत-पाक मैच को लेकर सचिन तेंदुलकर का 'विराट' मंत्र

World Cup: भारत-पाक मैच को लेकर सचिन तेंदुलकर का 'विराट' मंत्र

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को वर्ल्ड कप (World Cup) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला होने वाला है. इस बार वर्ल्ड कप में बरसात रोड़ा बनी हुई है और खराब मौसम के चलते अब तक टूर्नमेंट में कुल 4 मैच रद्द हो चुके हैं. पाकिस्तान से मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह संभाले नहीं संभल रहा. आलम ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 मुकाबले के टिकटों की कीमत 60 हजार रुपये तक पहुंच गई. भारत-पाक मैच को लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कुछ खास मूलमंत्र साझा कर रहे हैं. क्या हैं सचिन तेंदुलकर के ये विराट मंत्र, देखिए इस वीडियो में.

India is going to play the much awaited match of world cup against Pakistan on Sunday. Rain has been the biggest obstacle. around four cricket matches in the world cup has been cancelled till now. But the excitement for the Ind-Pak cricket match is so high that the tickets prices have gone to 60 thousand rupees. The former Indian cricketer Sachin Tendulkar is sharing some crucial tips for India Pakistan match, what are these tips from Master Blaster, watch video.

Advertisement
Advertisement