हारकर लौटी क्रोएशिया टीम के लिए जश्न, निकाले गए जुलूस
मॉस्को की अदालत ने ‘पूसी रायट फेमीनिस्ट पंक ग्रुप’ के चार सदस्यों को 15 दिन के लिए जेल की सजा सुनाई.
फीफा रैंकिंग में भारत फिलहाल 97वां स्थान रखता है, लेकिन घाना, सीरिया, युगांडा जैसे देश हमसे आगे हैं.
खिलाड़ियों को फायर ब्रिगेड ने ‘वाटर सैल्यूट’ दिया और एयर फ्रांस के जेट पर पानी की बौछार की गई.
पेरिस के छह मेट्रो स्टेशनों के नाम फ्रांस की वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में बदले गए हैं.
फ्रांस ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में क्रोएशिया को 4-2 से शिकस्त देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया. इस दौरान फ्रांस और क्रोएशिया के राष्ट्रपति अपनी अपनी टीमों का जोश बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे.
क्रोएशियाई टीम भले ही खिताब जीतने में नाकाम रही लेकिन मैच के दौरान उसके एक गोल ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया.
2015 से कई आतंकी हमलों के बाद फ्रांस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
इस मैच में एक समय पर दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं. लेकिन मैच के 38वें मिनट में कुछ ऐसा हुआ जिसने विवाद खड़ा कर दिया.
मोड्रिक ने कहा, ‘हमने जो किया उस पर हमें गर्व है, लेकिन फाइनल में हारने का थोड़ा दुख है.’
मैच का पहला गोल फ्रांस के हिस्से आया, लेकिन यह आत्मघाती गोल था जो क्रोएशिया के मारियो मांडजुकिक ने किया.
उरुग्वे की मेजबानी में खेले गए साल 1930 के पहले फीफा वर्ल्डकप में मेजबान देश ने अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 2018 में रूस में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस क्रोएशिया को 4-2 से हराकर चैंपियन बनीं.
फ्रांस ने 1998 में पहली बार विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाला था और तब टीम के कप्तान थे और वह फाइनल जीतने वाली टीम के कोच हैं.
इंग्लैंड की टीम भले ही फीफा विश्व कप में चौथे स्थान पर रही पर कप्तान हैरी केन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह गोल कर गोल्डन बूट हासिल करने में सफल रहे.
1998 में विश्व विजेता था फ्रांस, तब पैदा नहीं हुआ थे 2018 का स्टार
चैंपियन फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपए) की इनामी राशि और 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी हासिल हुई.
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मुकाबला जीत फ्रांस बना चैंपियन.
फीफा वर्ल्ड कप 2018 टूर्नामेंट की बात करें तो फाइनल से पहले कुल मिलाकर 163 गोल किए जा चुके हैं. जिसमें से कुल 11 आत्मघाती गोल किए गए हैं.
क्रोएशिया के पास फाइनल में पहला वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. टीम पिछली बार 1998 में विजेता फ्रांस से सेमीफाइनल में हारकर तीसरे स्थान पर रही थी.