scorecardresearch
 
Advertisement
फीफा 2018

FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक

FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 1/11
फीफा विश्व कप के ग्रुप-बी के सबसे चर्चित मुकाबले में पुर्तगाल और स्पेन 3-3 से बराबरी पर छूटे. मैच के दौरान सारी निगाहें क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टिकी थीं.  हुआ भी वैसा ही रोनाल्‍डो ने इस मैच में हैट्र‍ि‍क लगाई. हालांकि रोनाल्‍डो की हैट्र‍िक से ज्‍यादा चर्चा उनकी फ्री किक की हो रही है.
FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 2/11
रोनाल्‍डो दुनिया में बेकहम के बाद सबसे अच्‍छे तरीके से फ्री किक को गोल में तब्‍द‍ील करने के लिए जाने जाते हैं.
FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 3/11
ऐसे में शुक्रवार को रोनाल्‍डो ने अपने जबर्दस्त खेल से प्रशंसकों का दिल जीत लिया. रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया.
Advertisement
FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 4/11
आपको बता दें कि रोनाल्डो के रियल मैड्रिड के साथी 28 साल के नैचो ने 58वें मिनट में स्पेन को 3-2 से आगे कर दिया था.
FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 5/11
हालांकि आखिरकार रोनाल्डो ने दिखला दिया कि उन्हें क्यों महान कहा जाता है. उन्होंने 88वें मिनट में फ्री किक पर गोल कर पुर्तगाल को 3-3 की बराबरी दिला दी. दरअसल, जेरार्ड पीके की गलती से पुर्तगाल को फ्री किक मिली, जिसे रोनाल्डो ने गोल में बदलकर यह अहम मुकाबला ड्रॉ कराया.
FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 6/11
मैच के अंतिम क्षणों में स्पेनिश खिलाड़ी जेरार्ड पीके की गलती की वजह से रोनाल्डो को गोल पोस्ट से 24.31 यार्ड यानी लगभग 22 मीटर की दूरी से फ्री किक का मौका मिला.
FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 7/11
रोनाल्डो ने एक लंबी सांस ली और किक मारने से पहले खुद को शांत किया. जानकारों के अनुसार इसके बाद गोल प्लान के साथ 60.5 मील प्रति घंटे यानी लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रोनाल्डो ने एक जोरदार किक लगाई.
FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 8/11
यह किक बाकी खिलाड़ियों के सि‍र के ऊपर से होते हुए मात्र 0.82 सेकंड में गोल पोस्ट के अंदर पहुंच गई. गोलकीपर डीजी इसे सिर्फ देखते रह गए और कुछ न कर सके.

FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 9/11
आपको बता दें कि इस मैच को देखकर लगा कि रोनाल्डो ने अपने चमकदार करियर में विश्व कप ट्रॉफी हासिल करने का संभवत: आखिरी जोरदार प्रयास के लिए उतरे थे. उन्होंने मैच के चौथे ही मिनट में पेनल्टी पर गोल कर पुर्तगाल को 1-0 से बढ़त दिला दी थी.
Advertisement
FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 10/11
मैच के 24वें मिनट में ब्राजील में जन्मे और मौजूदा एटलेटिको मैड्रिड टीम के 29 वर्षीय स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा ने स्पेन को 1-1 की बराबरी दिला दी. स्पेनिश डिफेंडरों ने रोनाल्डो को बांधने की लाख कोशिशें कीं, लेकिन रोनाल्डो कब मानने वाले थे. उन्होंने 44वें मिनट में पुर्तगाल को 2-1 से बढ़त दिला दी. बराबरी के गोल के बाद से स्पेनिश खिलाड़ियों ने शानदार ‘टिकी टाका’ फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए लगातार हमले बोले. रोनाल्डो के रियल मैड्रिड के साथी 28 साल के नैचो ने 58वें मिनट में स्पेन को 3-2 से आगे कर दिया था.
FIFA WC: 100 किमी की रफ्तार से रोनाल्डो ने लगाई थी फ्री किक
  • 11/11
वर्ल्ड कप में रोनाल्डो के कुल छह गोल (14 मैच) हो गए हैं. यानी चार वर्ल्ड कप (2006, 2010, 2014, 2018) में इस दिग्गज ने 6 गोल अपने नाम कर लिये हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ दिया है. मेसी के 15 मैचों में 5 गोल हैं.
Advertisement
Advertisement