scorecardresearch
 
Advertisement
फीफा 2018

1998 में विजेता था फ्रांस, तब पैदा भी नहीं हुआ था 2018 का ये स्टार

1998 में विजेता था फ्रांस, तब पैदा भी नहीं हुआ था 2018 का ये स्टार
  • 1/6
फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है और 20 साल बाद इस खिताब पर कब्जा किया है. फ्रांस की इस जीत में एक खिलाड़ी का अहम योगदान रहा है, जिसका नाम है कीलियन एम्बाप्पे. एम्बाप्पे ने फाइनल मैच में 1 गोल कर फ्रांस को एक बार फिर विश्व विजेता बनाया है. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी से जुड़ी अहम बातें...
1998 में विजेता था फ्रांस, तब पैदा भी नहीं हुआ था 2018 का ये स्टार
  • 2/6
खास बात ये है कि जब फ्रांस ने पहला विश्व कप जीता था, तब एम्बाप्पे का जन्म भी नहीं हुआ था. कीलियन एम्बाप्पे ने 19 साल 207 दिन की उम्र में गोल दागा और वह विश्व कप फाइनल में गोल करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए, पेले ने 1958 में 17 साल की उम्र में गोल दागा था.
1998 में विजेता था फ्रांस, तब पैदा भी नहीं हुआ था 2018 का ये स्टार
  • 3/6
एम्बाप्पे का यह पहला विश्व कप है. अभी तक का उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. जब जिनेदिन जिदान की करिश्माई खेल की वजह से फ्रांस ने ब्राजील को हराकर पहला विश्व कप 1998 में जीता था, उसके कुछ महीने बाद एम्बाप्पे का जन्म हुआ.
Advertisement
1998 में विजेता था फ्रांस, तब पैदा भी नहीं हुआ था 2018 का ये स्टार
  • 4/6
एम्बाप्पे के पिता फ्रांस में रह रहे कैमरून मूल के तो माता अल्जीरियन मूल की हैं. उनका जन्म 20 दिसंबर 1998 को हुआ था और वे महज 19 साल के हैं.
1998 में विजेता था फ्रांस, तब पैदा भी नहीं हुआ था 2018 का ये स्टार
  • 5/6
एम्बाप्पे फ्रांस के लिए खेलने के साथ-साथ पैरिस सैंट जर्मन क्लब के लिए भी खेलते हैं. रिपोर्ट के अनुसार क्लब ने उन्हें 180 मिलियन यूरो यानी 14 अरब से ज्यादा की रकम पर खरीदा तब वह दुनिया के सबसे महंगे टीनएजर फुटबॉल खिलाड़ी थे.
1998 में विजेता था फ्रांस, तब पैदा भी नहीं हुआ था 2018 का ये स्टार
  • 6/6
रिपोर्ट्स के अनुसार फीफा में एम्बाप्पे ने ऐलान किया है कि इस वर्ल्ड कप के दौरान फ्रांस के लिए खेलते हुए वह जो कुछ भी कमाएंगे उसे एक चैरिटी के लिए दान कर देंगे. उन्होंने अपनी गति से सभी को खासा प्रभावित किया है.
Advertisement
Advertisement