scorecardresearch
 
Advertisement
फीफा 2018

WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक

WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक
  • 1/10
ट्यूनेश‍िया के गोलकीपर मोउज हसन सोशल मीडिया में छाए हुए हैं.
WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक
  • 2/10
अपने साथी खिलाड़ियों के लिए मोउज हसन ने कुछ ऐसा किया कि वह सोशल मीडिया पर छा गए.
WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक
  • 3/10
मोउज हसन तुर्की के खिलाफ अभ्‍यास मैच में यह चाल चली.
Advertisement
WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक
  • 4/10
मोउज हसन और उनके टीम के कई ख‍िलाड़ी रोजा रखकर इस अभ्‍यास मैच में खेलने उतरे थे.
WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक
  • 5/10
ऐसे में शाम के समय इफ्तार के दौरान साथी ख‍िलाड़ी अपना रोजा खोल लें, इसके लिए मोउज हसन ने बीच मैच में घायल होने का नाटक किया.
WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक
  • 6/10
मैच के 49वें मिनट में एक साधारण टक्‍कर के बाद मोउज हसन गिर गए और गंभीर चोट लगने का नाटक किया. इस वजह से मैच कुछ देर के लिए रूक गया और मोउज हसन की मदद के लिए मेडिकल टीम ग्राउंड में पहुंच गई.
WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक
  • 7/10
इस दौरान मिले ब्रेक में उनके साथी ख‍िलाड़ी टचलाइन पर पहुंचकर खजूर खाकर और पानी पीकर रोजा खोला.
WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक
  • 8/10
आपको बता दें कि फुटबॉल में काफी शारीरिक शक्‍त‍ि की जरूरत होती है. ऐसे में रोजा रखकर खेलना ख‍िलाड़‍ियों के लिए एक बड़ी चुनौती है.
WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक
  • 9/10
इस नाटक पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया. यही नहीं एक यूजर ने ट्वीट किया कि अब तो उठ जाओ, साथी ख‍िलाड़‍ियों ने इफ्तार कर लिया है, अब नाटक बंद कर दो. इस पर हसन ने रिप्‍लाई किया कि मैं सही में घायल था, इसके साथही हसन से स्‍माइली भी पोस्‍ट की थी. 
Advertisement
WC: साथियों को करना था इफ्तार, मैदान में गोलकीपर ने अपनाई ये ट्रिक
  • 10/10
वहीं आपको बता दें कि इफ्तार करने के बाद मिली एनर्जी से ट्यूनेश‍िया के ख‍िलाड़‍ियों ने सेकंड हाफ में 2 गोल किए और मैच को 2-2 से ड्रॉ करवा लिया. मोउज हसन ने ऐसा पुर्तगाल के दौरान मैच में भी किया था. जब 58वें मिनट में उन्‍होंने चोट का बहाना बनाकर ब्रेक करवाया था. आपको बता दें कि रमजान का महीना फुटबॉल वर्ल्‍ड कप शुरू होते ही खत्‍म हो जाएगा. ऐसे में ट्यूनेश‍िया के लिए यह ज्‍यादा चिंता का विषय नहीं रहेगा.
Advertisement
Advertisement