scorecardresearch
 
Advertisement
फीफा 2018

PHOTOS: क्या रोनाल्डो पुरानी शराब की तरह और बेहतर हो रहे हैं?

PHOTOS: क्या रोनाल्डो पुरानी शराब की तरह और बेहतर हो रहे हैं?
  • 1/5
पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने चौथा फुटबॉल वर्ल्ड कप खेल रहे दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तुलना ‘पोर्ट वाइन’ से की है जो पुरानी होने के साथ और बेहतर होती जाती है.
PHOTOS: क्या रोनाल्डो पुरानी शराब की तरह और बेहतर हो रहे हैं?
  • 2/5
रोनाल्डो ने कल फुटबॉल वर्ल्ड कप के ग्रुप बी मैच में मोरक्को के खिलाफ मैच के चौथे मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई थी. इससे पहले उन्होंने 2010 के चैंपियन स्पेन के खिलाफ भी हैट्रिक गोल कर मैच को ड्रॉ कराया था. वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के चारों गोल रोनाल्डो ने किए है.
PHOTOS: क्या रोनाल्डो पुरानी शराब की तरह और बेहतर हो रहे हैं?
  • 3/5
पिछले तीन वर्ल्ड कप में वह कुल तीन गोल ही कर पाए थे, लेकिन टूर्नामेंट के इस सत्र में उन्होंने दो मैचों में ही चार गोल कर दिए हैं. सांतोस ने कहा, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो ‘पोर्ट वाइन’ की तरह है. वह उम्र के साथ और बेहतर होता जा रहा है. दूसरे खिलाड़ियों की तरह उसमें भी लगातार सुधार हो रहा है.’
Advertisement
PHOTOS: क्या रोनाल्डो पुरानी शराब की तरह और बेहतर हो रहे हैं?
  • 4/5
सांतोस ने कहा, ‘वह दो-तीन साल बाद ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सकेगा. उसने चार-पांच साल पहले जैसा प्रदर्शन किया, अब उससे बेहतर है. वह खुद को अच्छे से जानता है और उसे पता है कि क्या करने की जरूरत है.’

PHOTOS: क्या रोनाल्डो पुरानी शराब की तरह और बेहतर हो रहे हैं?
  • 5/5
रोनाल्डो ने वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मुकाबलों में 15 गोल किए थे जिससे पुर्तगाल ने लगातार नौ मुकाबले जीत कर लगातार पांचवी बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया. टीम में रोनाल्डो के साथी खिलाड़ी बर्नांडो सिल्वा ने कहा, ‘वह शानदार खिलाड़ी है. शब्दों में उसकी तारीफ नहीं की जा सकती. अगर वह इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी नहीं है तो महान खिलाड़ियों में से एक जरूर हैं.’
Advertisement
Advertisement