scorecardresearch
 

FIFA 2018: बहरा बिल्ला एचिलेस करेगा भविष्यवाणी, कौन बनेगा चैंपियन

रूस में शुरू होने वाले फुटबॉल के इस महासमर में एक बहरा सफेद बिल्ला एचिलेस आक्टोपस पॉल की तरह यह काम करेगा.

Advertisement
X
एचिलेस
एचिलेस

Advertisement

विश्व कप 2010 में जिस तरह आक्टोपस पॉल ने भविष्यवाणियां की थीं, उसी तरह रूस में शुरू होने वाले फुटबॉल के इस महासमर में एक बहरा सफेद बिल्ला एचिलेस यह काम करेगा. फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले 14 जून से शुरू हो रहे हैं.

पॉल ने 2010 में खाने से भरे दो बॉक्स में से एक चुनकर विश्व कप विजेता का अनुमान लगाया था. एचिलेस के सामने टीमों के ध्वज चिह्नित बाउल रखे जाएंगे.

यहां हर्मिटेज म्यूजियम में बिल्लियों की देखभाल करने वाली अन्ना कोंड्राटियेवा ने कहा,' हमने एचिलेस को चुना, क्योंकि वह खूबसूरत है और उसकी नीली आंखें हैं. वह बहरा है, लेकिन उसके अनुमान बहुत सटीक होते हैं .’

कोंड्राटियेवा ने कहा कि पिछले साल एचिलेस ने अपने गृह नगर में खेले गए कॉन्फेडरेशन कप मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी. कमाल की बात यह कि उसका एक भी अनुमान गलत नहीं ठहरा.

Advertisement
Advertisement