scorecardresearch
 

इस फुटबॉलर ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए छोड़ा अपना हनीमून

रिस्डन ने कहा, 'हनीमून एक खास पल होता है, लेकिन इस दौरान मेरे लिए कुछ अधिक महत्वपूर्ण है, तो वह है फीफा वर्ल्ड कप.'

Advertisement
X
जोश रिस्डन (Getty images)
जोश रिस्डन (Getty images)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर जोश रिस्डन ने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप की तैयारी में व्यस्त होने के कारण उन्होंने अपना हनीमून टाल दिया. रूस में 14 जून से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है.

रिस्डन ने कहा, 'हनीमून एक खास पल होता है, लेकिन इस दौरान मेरे लिए कुछ अधिक महत्वपूर्ण है, तो वह है फीफा वर्ल्ड कप. मेरी पत्नी ने पूरी तरह से मेरा समर्थन किया है.'

फीफा वर्ल्ड कप: प्राइज मनी से कई गुना ज्यादा कमाते हैं मेसी-रोनाल्डो

रिस्डन ने कहा, 'हमारी शादी के बाद मैं वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गया. टूर्नामेंट के बाद हम कुछ सप्ताह साथ में बिताएंगे. मैं अभी बहुत खुश हूं.'

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम इस बात से बेहद खुश है कि रूस के कजान शहर में पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान 3,000 प्रशंसक मौजूद थे.

Advertisement

FIFA वर्ल्ड कपः मेसी तोड़ सकते हैं माराडोना का रिकॉर्ड, चाहिए 3 गोल

रूस में 14 जून से फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. इसके मैच रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 16 जून को फ्रांस से होगा. इसके बाद, 21 जून को उसकी भिड़ंत डेनमार्क से और 26 जून को पेरू से होगी.

Advertisement
Advertisement