दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार विश्व कप में अब तब उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और मैदान में जरूरत से ज्यादा डाइव मारने पर उनका मजाक भी बन रहा है. रियो डि जेनेरियो के एक बार ने बुधवार को ब्राजील और सर्बिया के बीच होने वाले अहम मैच के दौरान फुटबॉल प्रशंसकों को नेमार के हर डाइव पर मुफ्त शॉट (शराब) देने का एलान किया है.
उत्तरी रियो के सर वाल्टर पब ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘नेमार जब भी मैदान पर गिरेंगे, बार में सबको एक मुफ्त ‘शॉट’ मिलेगा. फेसबुक पर की गई इस पोस्ट को काफी सराहा जा रहा है और अबतक 550 से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है. इस पोस्ट के साथ मैच का दिन और वक्त के साथ नेमार की एक फोटो भी शेयर की गई है.
ब्राजील को कोस्टारिका के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में फिलिप कोटिन्हो और नेमार ने आखिरी छह मिनट के अंदर गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई थी. इसके साथ ही पांच बार के चैंपियन ब्राजील की फीफा विश्व कप 2018 के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं.
इस जीत से ब्राजील ग्रुप ई में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि कोस्टा रिका दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाया. ब्राजील अपने आखिरी मैच में 27 जून को सर्बिया से भिड़ने वाला है.