अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना को साल 1986 में दूसरा फीफा वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने साल 1997 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनके दीवानों की अभी भी कोई कमी नहीं है.
रूस में खेले जा रहे मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान माराडोना अभी भी प्रशंसकों के आकर्षण का केंद्र हैं. माराडोना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने एक नन्हें रूसी फैन को गले लगाते नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं माराडोना के गले लगकर वह नन्हा फैन अपने आंसू नहीं रोक पाया और रोने लगा. माराडोना ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट से अपने इस फैन के साथ वीडियो शेयर किया है. उनके इस नन्हें फैन का नाम डेनयार है.
बता दें कि मैक्सिको में हुए 1986 के विश्व कप में माराडोना के दम पर अर्जेंटीना दूसरी बार चैंपियन बना था. फाइनल में अर्जेंटीना ने वेस्ट जर्मनी को 3-2 से शिकस्त देकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
इस विश्व कप को अर्जेंटीना के कप्तान डिएगो माराडोना के शानदार प्रदर्शन के लिए भी याद किया जाता है, जिन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनने में अहम किरदार निभाया था. माराडोना ने टूर्नामेंट में कुल पांच गोल किए थे.