scorecardresearch
 

FIFA 2018: अर्जेंटीना के प्रैक्टिस के दौरान दिखी मेसी के लिए दीवानगी

कई दिनों की कड़ाके की ठंड के बाद निकली धूप में स्थानीय लोगों ने मॉस्को के दक्षिणपूर्व स्थित ब्रोनित्सी की अस्थाई दर्शक दीर्घा से मेसी के खेल का लुत्फ उठाया.

Advertisement
X
प्रशंसकों से घिरे मेसी (GETTY)
प्रशंसकों से घिरे मेसी (GETTY)

Advertisement

अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर अपने शिविर में अभ्यास के लिए पहुंची, तो लगभग 400 प्रशंसक टीम के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी की झलक पाने के लिए जुट गए.

टीम ने सोमवार को एक घंटे के सत्र में भाग लिया, जहां बार्सिलोना के इस खिलाड़ी का प्रशंसकों ने ‘मेसी-मेसी’ का नारा लगा कर स्वागत किया. कई दिनों की कड़ाके की ठंड के बाद निकली धूप में स्थानीय लोगों ने मॉस्को के दक्षिणपूर्व स्थित ब्रोनित्सी की अस्थाई दर्शक दीर्घा से मेसी के खेल का लुत्फ उठाया.

प्रैक्टिस के दौरान मेसी (GETTY)

FIFA 2018: वर्ल्ड कप में रोनाल्डो और मेसी में कौन किस पर भारी?

विश्व कप शुरू होने से पहले ही अर्जेंटीना की टीम को वेस्टहैम के मिडफील्डर मैनुएल लांजिनी के चोटिल होने से झटका लगा है. लंजिनी के घुटने में गंभीर चोट लगी है, जिनकी जगह टीम में एंजो पेरेज को जगह मिली है.

Advertisement

FIFA वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब दिला पाएंगे मेसी?

चोटिल एवर बानेगा भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और 16 जून को टीम के पहले मैच से पूर्व सेविला के मिडफील्डर के खेलने पर संशय बना है. बानेगा को यहां अकेले अभ्यास करते हुए देखा गया.

यहां पहुंचे दर्शकों को मेसी के मुखौटे, बार्सिलोना और अर्जेंटीना के झंडे के साथ देखा गया. अभ्यास सत्र के खत्म होते ही कई युवा प्रशंसकों ने पांच बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डिओर खिताब जीतने वाले मेसी को ऑटोग्राफ के लिए घेर लिया. रूस में अर्जेंटीना के राजदूत अर्नेस्टो लागोरियो भी टीम के अभ्यास सत्र को देखने पहुंचे.

Advertisement
Advertisement