scorecardresearch
 

फीफा अध्यक्ष ने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए आमंत्रित किया

इनफैनटिनो ने कहा कि 'उम्मीद है कि दो सप्ताह पहले बाढ़ की पानी बढ़ने से गुफा में फंसे ‘वाइल्ड बोअर्स ’ टीम के खिलाड़ियों को बचा लिया जाएगा और 15 जुलाई को वे मास्को में फाइनल के लिए मौजूद रहेंगे.'

Advertisement
X
फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो (Getty images)
फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो (Getty images)

Advertisement

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने थाईलैंड में गुफा में फंसे बच्चों की फुटबॉल टीम को रूस में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया हैं.

इनफैनटिनो ने कहा कि 'उम्मीद है कि दो सप्ताह पहले बाढ़ का पानी बढ़ने से गुफा में फंसे ‘वाइल्ड बोअर्स ’ टीम के खिलाड़ियों को बचा लिया जाएगा और 15 जुलाई को वे मास्को में फाइनल के लिए मौजूद रहेंगे.'

इनफैनटिनो ने कहा, उन्होंने थाईलैंड फुटबॉल संघ के प्रमुख को भेजे पत्र में लिखा, ‘हमें उम्मीद हैं कि वे जल्द ही अपने परिवार से मिलेंगे और अगर उनका स्वास्थ्य उन्हें यात्रा करने की इजाजत देता है, तो मुझे उन्हें 2018 वर्ल्ड कप फाइनल में मेहमान के तौर पर आमंत्रित करने खुशी होगी.’

FIFA वर्ल्ड कप: स्टालिन का बंकर बना रूस आए प्रशंसकों के मिलने का अड्डा

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वे फाइनल मैच में हमारे साथ होंगे जो नि:संदेह ही उत्सव मनाने का एक अद्भुद क्षण होगा.’ थाईलैंड के 11 से 16 साल के फुटबॉल खिलाड़ी 23 जून से अपने कोच के साथ अंधेरी गुफा में फंसे हुए है.

लापता होने के नौ दिन बाद गोताखोरों ने उनका पता लगाया है और बच्चों का वीडियो जारी किया गया था जिस में वह मुस्कुराते हुए दिख रहे है.

Advertisement
Advertisement