डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को फीफा वर्ल्ड कप का ग्रुप-सी मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलिया के पास अब अंतिम ग्रुप मैच जीतकर नॉकआउट में कदम रखने का मौका बना हुआ है. इस मैच में डेनमार्क के लिए क्रिस्टियन एरिक्सन (7वां मिनट ) ने गोल किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिले जेडिनाक (38वां मिनट) ने पेनल्टी पर गोल दागा. डेनमार्क के खाते में अब चार अंक हैं, उसने अपना पहला मैच पेरू के खिलाफ 1-0 से जीता था.
And so, Group C...#WorldCup pic.twitter.com/Va1HdZqPf2
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 21, 2018
मैच की शुरुआत में ही डेनमार्क अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहा. उसने 7वें मिनट में ही गोल का खाता खोला. निकोलाई जोर्गेनसन ने फॉरवर्ड लाइन में घुसकर गेंद एरिक्सन की ओर बढ़ाई. उन्होंने बाईं ओर से शॉट मारकर इसे ऑस्ट्रेलिया के गोल में पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया को इस बीच फ्री किक पर गोल करने के तीन मौके मिले, लेकिन वह एक भी मौके को भुना नहीं पाया. डेनमार्क के लिए 20वें मिनट में पिओने सिस्टो ने 32 यार्ड के बाहर से लंबा शॉट लगाकर गोल करने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर मैथ्यू रेयान की मुस्तैदी से यह अवसर बेकार गया.
ऑस्ट्रेलिया को 34वें मिनट में चौथा कॉर्नर मिला, इस पर गोल दागने की कोशिश कर रहे खिलाड़ी को डेनमार्क के यूसुफ यूरेरी पोलसेन ने धक्का दिया. वीएआर लेने पर ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी पर गोल करने का शानदार अवसर मिला. कप्तान मिले जेडिनाक ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. पहले हाफ के समापन तक यही स्कोर रहा.
पोलसेन को दूसरा पीला कार्ड भी मिला और वह फ्रांस के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच नहीं खेल पाएंगे.
Key stats:
👉 #DEN extend their unbeaten record to 17 matches
👉 #AUS end a losing streak of four matches at the #WorldCup#DENAUS pic.twitter.com/0qjnyXhLlb
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 21, 2018
डेनमार्क के खिलाड़ी सिस्टो ने 72वें मिनट में एक बार फिर उसी 32 यार्ड के बाहर से सीधा शॉट मारा, जो ऑस्ट्रेलिया के नेट की बाईं ओर से बेहद करीब से बाहर चला गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एंड्रयू नबाउट को कंधे में चोट लगी. जिसके कारण वह मैदान से बाहर हो गए. उनके स्थान पर टॉमी जुरिक मैदान पर आए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को 87वें मिनट में गोल करने के दो शानदार अवसर मिले, लेकिन डेनमार्क के गोलकीपर केस्पर ने इन दोनों कोशिशों को असफल कर दिया. तीन मिनट के इंजुरी टाइम में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं और यह मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा.
FIFA FACTS-
-विश्व कप में पेनल्टी पर जेडिनाक का यह दूसरा गोल है
-डेनमार्क की टीम लगातार 17 मैचों में अपराजेय रही है
-दुनिया की 36वें नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-सी में सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम है, जबकि बाकी सारी टीमें शीर्ष 12 में हैं
-2018 वर्ल्ड कप में अब तक 11 पेनल्टी हो चुकी हैं. वर्ल्ड कप-2014 के पूरे ग्रुप चरण में 10 ही पेनल्टी थीं.
- यह वर्ल्ड कप की 5वीं पेनल्टी रही, जो वीएआर (वीडियो असिस्टेंट रेफरी) से परामर्श के बाद दी गई.
Key stats:
👉 There have now been more penalties (11) at the 2018 #WorldCup than in the entire group phase in 2014 (10)
👉 @Socceroos' penalty was the fifth that was awarded after consulting VAR at the 2018 #WorldCup #DENAUS pic.twitter.com/ASngn4eiv8
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 21, 2018