scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कप: जापान को चाहिए 1 अंक, प्रतिष्ठा की खातिर खेलेगा पोलैंड

जापान की टीम विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में गुरुवार को पोलैंड के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी.

Advertisement
X
जापान की टीम
जापान की टीम

Advertisement

कोलंबिया पर रिकॉर्ड जीत और सेनेगल के खिलाफ दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करने वाली जापान की टीम विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में गुरुवार को पोलैंड के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

विश्व कप से पहले की घटनाओं के कारण जापान के बारे कहा जा रहा था कि उसके लिए किसी भी टीम को हराना मुश्किल होगा, लेकिन उसने पहले मैच में ही कोलंबिया को 2-1 से पराजित करके आलोचकों को करारा जवाब दिया. इससे वह किसी दक्षिण अमेरिकी टीम को हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी.

इसके बाद जापान ने सेनेगल को 2-2 से बराबरी पर रोका और अब उसके दो मैचों में चार अंक हैं और वह ग्रुप एच में शीर्ष पर है. अगर वह पोलैंड से ड्रॉ भी खेलता है, तो तब भी अंतिम-16 में पहुंच जाएगा. यहां तक कि हार पर भी वह नॉकआउट में पहुंच सकता है, लेकिन इसके लिए सेनेगल को कोलंबिया को हराना होगा.

Advertisement

FIFA वर्ल्ड कप: मैदान के बाहर बाजी मारने वाले माराडोना ‘बीमार’

बहरहाल जापान अपने दम पर आगे बढ़ने की कोशिश करेगा. यही नहीं, वह ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए भी कसर नहीं छोड़ेगा. उसका मुकाबला पोलैंड की उस टीम से है जो पहले दोनों मैच गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसे इस यूरोपीय टीम से सतर्क रहना होगा, जो प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगी.

पोलैंड के कप्तान राबर्ट लेवानडोवस्की ने भी अपने खिलाड़ियों से जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने की अपील की है. पोलैंड 1986 के बाद पहली बार नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद के साथ रूस पहुंचा था, लेकिन सेनेगल से 2-1 और कोलंबिया से 3-0 से हार से उसके सपने चूर-चूर हो गए.

जापान ने भी अप्रैल में वाहिद हालिलहोदिच को कोच पद से हटा दिया था. उनकी जगह अकीरा निशिनो ने जगह संभाली, तो आलोचकों को लगा कि पहले ही खराब प्रदर्शन करने वाली टीम रूस में जाकर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी.

यही नहीं, उसके स्टार खिलाड़ी कीसुके होंडा का टीम में चयन तय नहीं था, लेकिन अब वह तीन विश्व कप (2010, 2014, 2018) में गोल करने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बन गए हैं. होंडा ने पूर्व में कहा था जापान विश्व कप जीत सकता है और अब भी वह अपने बयान पर कायम हैं.

Advertisement
Advertisement