scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी, कब और कहां देखें, कौन करेंगे परफॉर्म

इस महासमर के उद्धाटन समारोह के प्रमुख आकर्षण ब्रिटेन के रॉक म्यूजिक स्टार रॉबी विलियम्स होंगे, जो रूस की एडा गरिफुलिना के साथ प्रस्तुति देंगे.

Advertisement
X
 पहले मैच में मेजबान रूस का मुकाबला सऊदी अरब से होगा
पहले मैच में मेजबान रूस का मुकाबला सऊदी अरब से होगा

Advertisement

21वें फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत गुरुवार रात होगी. मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी उद्घाटन मैच से 30 मिनट पहले शुरू होगी. मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच में मेजबान रूस का मुकाबला सऊदी अरब से होगा. इस महासमर के उद्धाटन समारोह के प्रमुख आकर्षण ब्रिटेन के रॉक म्यूजिक स्टार रॉबी विलियम्स होंगे, जो रूस की एडा गरिफुलिना के साथ प्रस्तुति देंगे. इस दौरान ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो भी मौजूद रहेंगे.

ओपनिंग सेरेमनी  और मैच की पूरी जानकारी

FIFA World Cup 2018: किस समय शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण?

भारतीय समयानुसार गुरुवार को रात 8:00 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी.

FIFA World Cup 2018: रूस vs सऊदी अरब - यह मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला गुरुवार (14 जून 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच होगा.

Advertisement

FIFA World Cup 2018: रूस vs सऊदी अरब - यह मैच कहां खेला जाएगा?

रूस और सऊदी अरब के बीच यह मैच मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में खेला जाएगा.

FIFA World Cup 2018: रूस vs सऊदी अरब - यह मैच किस समय शुरू होगा?

रूस vs सऊदी अरब के बीच यह मुकाबला रात 8.30 बजे शुरू होगा.

कौन सा टीवी चैनल रूस vs सऊदी अरब मैच का लाइव प्रसारण करेगा?  

रूस vs सऊदी अरब मैच की इंग्लिश कमेंट्री Sony TEN 2  पर, हिंदी कमेंट्री Sony TEN 3 और Sony TEN 1 HD पर प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

रूस vs सऊदी अरब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर उपलब्ध होगी.

Advertisement
Advertisement