scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कप: तोते की भविष्यवाणी- पहला मैच नहीं जीत पाएगा जापान

स्लेटी रंग के इस तोते का नाम ओलिविया है और यह टोक्यो के उत्तर में स्थित टोचिगी में नासु एनिमल किंगडम में रहता है.

Advertisement
X
प्रशंसकों से घिरे जापान के खिलाड़ी
प्रशंसकों से घिरे जापान के खिलाड़ी

Advertisement

जापान विश्व कप में अपना पहला मैच नहीं जीत पाएगा, यह भविष्वाणी की है एक तोते ने. उसके बारे में कहा जाता है कि वह सही भविष्यवाणी करता है.

स्लेटी रंग के इस तोते का नाम ओलिविया है और यह टोक्यो के उत्तर में स्थित टोचिगी में नासु एनिमल किंगडम में रहता है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार तोते ने भविष्यवाणी की है कि रूस में चल रहे विश्व कप में जापान ग्रुप एच के अपने पहले मैच कोलंबिया से हार जाएगा.

FIFA 2018: बहरा बिल्ला एचिलेस करेगा भविष्यवाणी, कौन बनेगा चैंपियन

ओलिविया उन कई जानवरों में शामिल हैं जो पिछले कुछ वर्षों में भविष्यवाणी करते रहे हैं. जापान की सांकेई न्यूज के अनुसार इस तोते ने पहले ड्रॉ के संकेत दिए, लेकिन बाद में उसने कोलंबिया का ध्वज उठाया.

इस चिड़ियाघर की देखरेख करने वाले नोजोमी ओइकावा ने कहा, ‘उम्मीद है कि इस बार उसकी भविष्यवाणी गलत होगी. तोता कुछ देर तक इधर-उधर मंडराता रहा, इसलिए यह करीबी मैच होगा.’

Advertisement
Advertisement