scorecardresearch
 

FIFA 2018: जानिए, इस वर्ल्ड कप की सबसे उम्रदराज टीम कौन?

रूस में खेले जाने वाले फुटबॉल के महाकुंभ में 32 टीमें जोर आजमाइश करती देखी जाएंगी.

Advertisement
X
कोस्टारिका की टीम
कोस्टारिका की टीम

Advertisement

21वें फीफा वर्ल्ड कप का सफर शुरू होने में महज एक दिन शेष है. रूस में खेले जाने वाले फुटबॉल के इस महाकुंभ में 32 टीमें जोर आजमाइश करती देखी जाएंगी. वर्ल्ड कप के मुकाबले 14 जून से शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं इस बार कौन सी टीम सबसे उम्रदराज है और कौन सी सबसे युवा.

इस फुटबॉलर ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए छोड़ा अपना हनीमून

29.6 साल की औसत टीम उम्र के साथ कोस्टारिका की टीम सबसे उम्रदराज है. मौजूदा वर्ल्ड कप के ग्रुप ई में शामिल यह टीम अपना पहला मैच सर्बिया के खिलाफ 17 जून को खेलेगी.

सबसे उम्रदराज टीमः औसत उम्र

कोस्टारिका : 29.6

मैक्सिको : 29.4

अर्जेंटीना: 29.3

नाइजीरियाई टीम 25.9 साल की औसत टीम उम्र के साथ इस वर्ल्ड कप की सबसे युवा टीम है. यह टीम ग्रुप डी में है और यह वह अपना पहला मैच क्रोएशिया के खिलाफ 16 जून को खेलेगी.

Advertisement

नाइजीरिया की टीम

सबसे युवा टीमः औसत उम्र

नाइजीरिया : 25.9

इंग्लैंड : 26

फ्रांस: 26

एसाम अल हदारी बन जाएंगे वर्ल्ड कप के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी

उधर, मिस्र के गोलकीपर और कप्तान एसाम अल हदारी इस बार मुकाबले के लिए उतरते ही विश्व कप में खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे.

हदारी की उम्र 45 साल और पांच महीने है, जबकि पिछला रिकॉर्ड ब्राजील 2014 में कोलंबिया के फेरिड मोंड्रेगन ने बनाया था, जो 43 साल और तीन दिन की उम्र में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने उतरे थे.

Advertisement
Advertisement