मौजूदा चैंपियन जर्मनी को अपने अंतिम ग्रुप मैच में बुधवार को दक्षिण कोरिया के हाथों 0-2 से हार मिली. वह वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई. इसके साथ ही जर्मनी की टीम के साथ एक 'अजीब संयोग' जुड़ गया.
पिछले पांच विश्व कप में यह चौथा मौका है, जब गत चैंपियन टीम पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इससे पहले 2002 में फ्रांस, 2010 में इटली और 2014 में स्पेन को इस तरह की मायूसी का सामना करना पड़ा था.
चैंपियनों की विदाई
1. 1998 में फ्रांस ने जीता वर्ल्ड कप
अगली बार 2002 में ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया.
2. 2006 में इटली ने जीता वर्ल्ड कप
अगली बार 2010 में ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया.
3. 2010 में स्पेन ने जीता वर्ल्ड कप
अगली बार 2014 में ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया
4. 2014 में जर्मनी ने जीता वर्ल्ड कप
अगली बार 2018 में ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया
ग्रुप स्टेज में पहली बार चौथे स्थान पर जर्मनी
जर्मनी की टीम पहली बार ग्रुप स्टेज में चौथे स्थान पर रहकर फिसड्डी साबित हुई. जर्मन टीम 17 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में पहली बार चौथे स्थान पर रही. वह चार बार दूसरे और 12 बार पहले स्थान पर रही.
Confirmation #SWE and #MEX progress to Round of 16.
How many of you predicted this table at start of the #WorldCup? pic.twitter.com/lfAmgW4pZ0
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 27, 2018
1954 - ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर (चैंपियन बनी)
1958 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (वर्ल्ड कप में चौथे स्थान पर रही)
1962 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (वर्ल्ड कप में 7वें स्थान पर रही)
1966 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी)
1970 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर रही)
1974- ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर (चैंपियन बनी)
1978 - ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर (वर्ल्ड कप में छठे स्थान पर रही)
1982 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी)
1986 - ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर (वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी)
1990 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (चैंपियन बनी)
1994 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (वर्ल्ड कप में 5वें स्थान पर रही)
1998 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (वर्ल्ड कप में 7वें स्थान पर रही)
2002 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी)
2006 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर रही)
2010 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर रही)
2014 - ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर (चैंपियन बनी)
2018 - ग्रुप स्टेज में चौथे स्थान पर, वर्ल्ड कप जारी
FIFA FACT-
ग्रुप चरण की बात करें, तो जर्मनी की टीम पहली बार विश्व कप के ग्रुप चरण की बाधा को पार करने में विफल रही है.
गौरतलब है कि 1930 में खेला गया पहला वर्ल्ड कप ग्रुप चरण के फॉर्मेट में खेला गया था. इस वर्ल्ड कप में जर्मनी शामिल नहीं था.
इसके बाद 1934 और 1938 के वर्ल्ड कप में नॉकआउट फॉर्मेट को अपनाया गया. 1950 में फिर से ग्रुप चरण का फॉर्मेट लागू कर दिया गया, हालांकि जर्मनी उस वर्ल्ड कप (1950) से प्रतिबंधित रही.
जर्मनी की टीम 1954 से लगातार वर्ल्ड कप खेल रही है. और पहली बार 2018 में वह ग्रुप चरण पार करने में सफल नहीं हुई.