युवा खिलाड़ियों से भरी फ्रांस ने यहां 2018 विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की और इसके साथ ही उसके कोच डिडिएर डेसचैम्प्स का नाम भी रिकॉर्ड की फेहरिस्त में शामिल हो गया.
फ्रांस बना FIFA का सिकंदर, क्रोएशिया को हरा 20 साल बाद फिर वर्ल्ड कप पर किया कब्जा
🏆 Congratulations to @equipedefrance / @FrenchTeam as they win their second world title - Félicitations! 🇫🇷#WorldCupFinal pic.twitter.com/GJYDfbWtqD
— HNS | CFF (@HNS_CFF) July 15, 2018
फ्रांस ने 1998 में पहली बार विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाला था और तब टीम के कप्तान थे और वह फाइनल जीतने वाली टीम के कोच हैं. इससे वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर अपनी टीम को विश्व कप ट्रॉफी दिलाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
फ्रांस ने जिनेदिन जिदान के दो गोल की मदद से 1998 में ब्राजील को 3-0 से हराया था. डेसचैम्प्स से पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी के फ्रैंक बैकनबउर खिलाड़ी और कोच के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिला चुके हैं.