फुटबॉल जगत के दिग्गजों में शुमार डिएगो माराडोना ने कहा है कि चिकित्सकों द्वारा की गई जांच के बाद वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. फीफा विश्व कप में मंगलवार रात नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेंटीना के मैच में डिएगो स्टेडियम में मौजूद थे. मेसी द्वारा मैच का पहला गोल दागने के बाद माराडोना ने जमकर जश्न मनाया था.
57 साल के माराडोना ने कहा कि मंगलवार के मैच के दौरान उनकी गर्दन में बहुत दर्द था. उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना ने नाईजीरिया को अपने अंतिम ग्रुप मैच में 2-1 से हराकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है. माराडोना ने इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की, जिसमें उन्हें पहले हाफ के बाद मेडिकल स्टाफ के साथ देखा जा रहा है. हालांकि, उन्होंने अस्पताल जाने की बात से साफ इनकार कर दिया.
माराडोना ने इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में कहा, 'मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि मैं स्वस्थ हूं. चिकित्सकों ने मेरे स्वास्थ्य की जांच की और मुझे दूसरे हाफ की समाप्ति से पहले घर जाने का सुझाव दिया, लेकिन मैं मैच को देखना चाहता था. मैं स्टेडियम छोड़कर कैसे जा सकता था?'
Looks like Maradona went hard AF during today's match pic.twitter.com/xLfmJ2CV8E
— Busted Coverage (@bustedcoverage) June 27, 2018
उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता शुरू हो गई थी, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दिखाया गया कि उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है.