फीफा वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मुकाबला रविवार को रूस की राजधानी मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा.
फ्रांस तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. वह 1998 में पहली बार अपने घर में खेले गए वर्ल्ड कप में फाइनल खेली थी और जीतने में सफल रही थी. इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई थी. फ्रांस के पास फाइनल खेलने का अनुभव है, लेकिन अगर क्रोएशिया की बात की जाए तो वह पहली बार फाइनल खेलेगी.
युवा खिलाड़ियों से भरी फ्रांस टीम दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. फ्रांस के स्टार फुटबॉलर ऐंटोइन ग्रीजमैन से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी. उन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं जिनमें कुल 3 गोल किए हैं. क्रोएशिया के कैप्टन लुका मोद्रिच शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी कोशिश इसे फाइनल में भी बरकरार रखने की रहेगी. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 2 गोल दागे हैं. इसके अलावा फीफा वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड्स बने हैं.
आइए एक नजर डालते हैं फाइनल से पहले अब तक के इन FACTS पर
1. फीफा वर्ल्ड कप 2018 टूर्नामेंट की बात करें, तो अब तक कुल 163 गोल किए जा चुके हैं, जिनमें 11 आत्मघाती गोल भी शामिल हैं.
2. फीफा वर्ल्ड कप 2018 टूर्नामेंट में अब तक प्रति मैच गोल की औसत 2.59 रही है.
3. इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 28 पेनल्टी दी गईं, जिनमें से कुल 21 गोल में तब्दील की जा सकीं.
4. इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक गोल बेल्जियम के नाम है, उसने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 16 गोल किए.
5. इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक गोल पनामा ने खाए हैं, उसके खिलाफ सर्वाधिक 11 गोल हुए.
6. इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच बेल्जियम ने जीते हैं, उसने सर्वाधिक 6 मैच जीते.
7. इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच संयुक्त रूप से मिस्र (इजिप्ट), पनामा और इंग्लैंड ने हारे हैं. इन तीनों को 3-3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
8. फीफा वर्ल्ड कप 2018 टूर्नामेंट में अब तक स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी 29,53,757 रही.