डेनमार्क ने विश्व कप के ग्रुप सी मैच में पहले ही नॉकआउट में जगह बना चुके फ्रांस से गोल रहित ड्रॉ खेलकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. फ्रांस और डेनमार्क के बीच लुज्निकी स्टेडियम में खेला गया यह मैच मौजूदा विश्व कप का पहला गोल रहित ड्रॉ है.
फ्रांस की टीम इस के साथ तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ से सात अंक जुटाकर शीर्ष पर रही. डेनमार्क ने तीन मैचों में एक जीत और दो ड्रॉ से पांच अंक जुटाकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में प्रवेश किया. इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और पेरू की टीम बाहर हो गई. पेरू के तीन, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक अंक रहा.
GROUP C.
All eyes now turn to Rostov-on-Don & Saint Petersburg for #NGARG & #ISLCRO. pic.twitter.com/YU8Ki5kkDV
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 26, 2018
फ्रांस का सामना अब 30 जून को ग्रुप डी के उपविजेता से होगा, जबकि डेनमार्क की टीम इसके अगले दिन एक जुलाई को ग्रुप डी के विजेता से भिड़ेगी.
मैच रिपोर्ट-
पहले ही नॉकआउट में जगह बनाने के कारण बिना किसी दबाव के खेल रही फ्रांस की टीम ने बेहतर शुरुआत की. टीम ने शुरुआती एकादश में छह बदलाव किए और पाल पोग्बा तथा नेबिल फेकिर जैसे अपने अहम खिलाड़ियों के बिना उतरी. राइट बैक जिब्रिल सिदिबे ने अच्छा मूव बनाया, लेकिन उनके क्रास को डेनमार्क की रक्षा पंक्ति ने आसानी से बाहर कर दिया.
मार्टिन ब्रेथवेट ने डेनमार्क के लिए अच्छी शुरुआत की और फ्रांस के डिफेंस को छकाते हुए गेंद को बॉक्स में ले गए, लेकिन गोल नहीं कर सके. टीम को कॉर्नर किक मिली, लेकिन खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके.
डेनमार्क के डिफेंडरों ने ओलिवर गिरोड का अच्छा घेराव किया, जिन्होंने डेनमार्क के खिलाफ फ्रांस के पिछले तीनों गोल किए हैं. ब्रेथवेट इस बीच अच्छी लय में दिखे और लगातार मूव बनाने रहे, लेकिन डेनमार्क को बढ़त नहीं दिला पाए.
डेनमार्क को 23वें मिनट में कॉर्नर मिला और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्रिस्टियन एरिक्सन ने दमदार शॉट लगाया, लेकिन फ्रांस के कार्यवाहक कप्तान राफेल वराने ने खतरा टाल दिया.
मैच के 25वें मिनट में ऐसा लगा कि सिदिबे का शॉट डेनमार्क के जेन्स स्ट्रिगर लारसन के हाथ से टकराया, लेकिन रेफरी ने मैच जारी रखने का इशारा किया. फ्रांस को तीन मिनट बाद फ्री किक मिली, लेकिन जिस पर थामस लेमार ने बॉक्स में शानदार शॉट खेल, लेकिन साइमन जाएर ने इस प्रयास को नाकाम कर दिया.
Lots of huffing and puffing, but.....
Both sides progress to Round of 16. #DENFRA pic.twitter.com/NgPg6Edj6l
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 26, 2018
आंद्रेस कोर्नेलियस ने इसके बाद एरिक्सन के लिए के लिए अच्छा मूव बनाया, लेकिन यह स्ट्राइकर सतर्क गोलकीपर स्टीव मनदांदा और डिफेंडर लुकास हर्नांडेज को छकाने में नाकाम रहा.
फ्रांस ने भी कुछ अच्छे मूव बनाए. एंटोनी ग्रिजमैन के 25 गज की दूरी से लगाए शॉट को डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर शमाइकल को रोकने में कोई परेशानी नहीं हुई.
इंजुरी टाइम में ग्रिजमैन को गिराकर फाउल करने के लिए मथियास योर्गेनसन को मैच का पहला पीला कार्ड दिखाया गया.
दूसरे हाफ की शुरुआत में फ्रांस ने दो अच्छे मूव बनाए, लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली. डेनमार्क को 59वें मिनट में बढ़त बनाने का मौका मिला, जब आंद्रियास कार्नेलियस ने फ्रांस के डिफेंडरों को छकाते हुए गेंद एरिक्सन की ओर बढ़ाई, लेकिन उनका शॉट निशाने से दूर रहा.
फ्रांस को 82वें मिनट में गोल करने का बेहतरीन मौका मिला. मबाप्पे ने डेनमार्क के डिफेंस को छकाते हुए गेंद फेकिर की ओर बढ़ाया, लेकिन उनके दमदार शॉट को गोलकीपर शमाइकल ने दाईं ओर गोता लगाते हुए नाकाम कर दिया.
फ्रांस के सिदिबे के पास अच्छा मूव बनाने का मौका था, लेकिन उन्होंने बेहद खराब क्रॉस के साथ यह मौका गंवा दिया. अंतिम मिनटों ने भी फ्रांस ने डेनमार्क पर दबदबा बनाए रखा, लेकिन टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली.