जर्मन फुटबॉल संघ (डीएफबी) के अध्यक्ष रिनहार्ड ग्रिंडल ने कहा कि गत विजेता जर्मनी के वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर से बाहर होने के बावजूद जोकिम ल्यू टीम के कोच बने रहेंगे.
जर्मनी को वर्ल्ड कप के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए दक्षिण कोरिया को दो गोल के अंतर से हराना पड़ेगा.
जर्मनी के लिए वर्ल्ड कप में आगाज अच्छा नहीं रहा और वह अपना पहला मैच मैक्सिको से 0-1 से हार गया. हालांकि टीम ने अगले मुकाबले में स्वीडन को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी संभावनाएं कायम रखीं.
ग्रिंडल ने एक जर्मन अखबार से कहा, ‘वर्ल्ड कप से पहले डीएफबी कार्यकारी समिति ने उनका (कोच) अनुबंध बढ़ाने की पेशकश करने का फैसला किया था.’
उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि टूर्नामेंट का नतीजा जो भी हो, वर्ल्ड कप के बाद बदलाव होगा और बदलाव का नेतृत्व करने के लिए जोकिम ल्यू से बेहतर कोई नहीं है.’