scorecardresearch
 

FIFA WC: ईरानी फैंस की चाल, मैच से पहले पुर्तगाली टीम को रात भर जगाया

ईरान पुर्तगाल को हराने पर ही विश्व कप के अगले चरण में पहुंच सकता है, जबकि पुर्तगाल को आगे बढ़ने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत है.

Advertisement
X
शोर मचाते फैंस (getty)
शोर मचाते फैंस (getty)

Advertisement

ईरान-पुर्तगाल के बीच सोमवार को होने वाले विश्व कप फुटबॉल मैच से पहले रविवार रात सैकड़ों ईरानी प्रशंसकों ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों की नींद में खलल डालने की कोशिश की और देर रात तक खूब शोर मचाया.

पुर्तगाली टीवी चैनल ‘आरटीपी’ ने अपनी एक खबर में दिखाया कि पुर्तगाली फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो खिड़की पर आकर ईरानी प्रशंसकों से शांत होने का इशारा कर रहे हैं. इसके बावजूद सोमवार की सुबह भी सरांस्क सिटी सेंटर में स्थित होटल के पास दर्जनों ईरानी प्रशंसक तेज आवाज में संगीत बजा रहे थे.

FIFA वर्ल्ड कप: मेसी और अर्जेंटीना के लिए अब 'करो या मरो'

ईरान विश्व कप के अगले चरण में पुर्तगाल को हराने पर ही पहुंच सकता है, जबकि पुर्तगाल को आगे बढ़ने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत है. हालांकि पुर्तगाल जीत के साथ ग्रुप बी में पहले स्थान पर काबिज होना चाहेगा.

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने कहा कि उसे रात 11 बजे हंगामे की शिकायत मिली. ईरानी प्रशंसक होटल के बाहर जोर-जोर से गाने गा रहे थे. इसके बाद रोनाल्डो वहां आए और उनकी अपील के बाद वहां शांति हो गई.

लेकिन, कुछ देर बाद दोबारा प्रशंसकों की भीड़ जमा हुई और उन्होंने कई घंटे तक शोर मचाया. पुलिस ने आसपास की सड़कें बंद कर दीं, लेकिन होटल के पास का रास्ता तब भी खुला था, जिस कारण ईरानी प्रशंसक छोट छोटे समूहों में आकर शोर मचाते रहे.

Advertisement
Advertisement