मौजूदा चैंपियन जर्मनी रूस में जारी फीफा विश्व कप-2018 से बाहर हो गया है. जर्मनी को बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण कोरिया के हाथों 0-2 से हार मिली. दूसरी ओर इस ग्रुप से स्वीडन ने मैक्सिको को हराकर नॉकआउट का टिकट कटा लिया.
मैक्सिको पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुका है. 2014 में माराकाना स्टेडियम में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर चौथी बार चैंपियन बनने वाली जर्मन टीम ग्रुप-एफ में दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक औसत टीम की तरह खेली और इसका खामियाजा उसे टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पड़ा. इस विश्व कप में जर्मनी को दो मैचों में हार मिली, जबकि एक मैच में जीत मिल सकी.
दूसरी ओर दक्षिण कोरिया ने फीफा विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट के 21वें संस्करण की अपनी पहली और अपनी अब तक की सबसे यादगार जीत दर्ज की.
FACTS -
किम यंगग्वोन और सोन हुंगमिन के इंजुरी टाइम में दागे गोलों की बदौलत दक्षिण कोरिया ने विश्व कप के ग्रुप-एफ मैच में विश्व चैंपियन जर्मनी को टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर कर दिया.
पिछले पांच विश्व कप में यह चौथा मौका है, जब गत चैंपियन टीम पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इससे पहले 2002 में फ्रांस, 2010 में इटली और 2014 में स्पेन को इस तरह की मायूसी का सामना करना पड़ा था.
जर्मनी की टीम पहली बार विश्व कप के ग्रुप चरण की बाधा को पार करने में विफल रही है.
ग्रुप- एफ में जर्मनी की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद तीन अंक के साथ अंतिम स्थान पर रही. कोरिया ने भी एक जीत और दो हार से तीन अंक जुटाकर तीसरा स्थान हासिल किया. इस ग्रुप से मैक्सिको और स्वीडन 6-6 अंक जुटाकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे.
2010 के सेमीफाइनल में स्पेन के खिलाफ 0-1 की हार के बाद यह पहला विश्व कप मैच रहा, जिसमें जर्मनी ने थामस मूलर को शुरुआत एकादश में जगह नहीं दी.
Confirmation #SWE and #MEX progress to Round of 16.
How many of you predicted this table at start of the #WorldCup? pic.twitter.com/lfAmgW4pZ0
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 27, 2018
मैच रिपोर्ट-
कजान ऐरेना में खेले गए मुकाबले की शुरुआत से जर्मनी ने दक्षिण कोरिया पर दबाव बनाने का प्रयास किया. 19वें मिनट में कोरिया को बॉक्स के बाहर फ्री-किक मिली. जुंग वूयंग ने शानदार फ्री-किक ली और जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नॉयर पहली बार में गेंद पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने कोरिया को शुरुआती बढ़त नहीं बनाने दी.
गेंद पर अधिक नियंत्रण रखने के बावजूद जर्मनी के खिलाड़ियों ने गोल करने के अधिक मौके नहीं बनाए. 25वें मिनट इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर से खेलने वाले स्टार फॉरवर्ड सोन हुंगमिन को बॉक्स के भीतर गोल करने का बेहतरीन मौका मिला, लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए.
The holders #GER, are out. #KOR join them heading home, despite big win. pic.twitter.com/Vyyzl7EcHq
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 27, 2018
जर्मनी को मैच में गोल करने का पहला साफ मौका 39वें मिनट में मिला. स्ट्राइकर टीमो वेन्रेर ने कॉर्नर पर बॉक्स में मौजूद डिफेंडर मैट्स हुमल्स को पास दिया, जिस पर हुमल्स ने गोल करने का प्रयास किया. हालांकि, कोरिया के गोलकीपर जो ह्योनवू ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा.
मौजूदा चैंपियन ने दूसरे हाफ की तेज शुरुआत की और 47वें मिनट में मिडफील्डर लियोन गोरेट्ज्का ने बॉक्स के भीतर से हेडर लगाकर गोल करने का प्रयास किया, लेकिन गोलकीपर ने अपनी दाईं ओर कूदते हुए शानदार बचाव किया.
मैच के 64वें मिनट में वेर्नेर ने गोल करने का एक और मौका गंवा दिया. इसके चार मिनट बाद स्ट्राइकर मारियो गोमेज ने बॉक्स के अंदर से शानदार हेडर लगाया, लेकिन एक बार फिर कोरिया के गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव किया.
अंतिम क्षणों में जर्मनी ने अपना आक्रमण तेज किया, जिसके कारण मिडफील्डर में कोरिया के खिलाड़ियों को काफी जगह मिली और इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में किम यंगग्वोन ने हेडर से गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.
इसके तीन मिनट बाद सोन हुंगमिन ने दक्षिण कोरिया के लिए दूसरा गोल दागा. उस समय जर्मन गोलकीपर नॉयर गोलपोस्ट छोड़कर अपने साथियों की मदद के लिए मिडफील्ड में आ चुके थे. हुंगमिन ने खाली पड़े गोलपोस्ट को भेदते हुए ऐतिहासिक गोल दागा.