scorecardresearch
 

रूस ने कहा, वर्ल्ड कप में रहेगी पूरी सुरक्षा की व्यवस्था

एलेक्जेई लावरिशचेव ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त की गई है. इस तरह के टूर्नामेंट में हमारे अनुभव के आधार पर यह व्यवस्था की गयी है, उसके साथ ही हमने अंतरराष्ट्रीय अनुभवों का भी अध्ययन किया है.

Advertisement
X
फीफा वर्ल्ड कप 2018 (getty images)
फीफा वर्ल्ड कप 2018 (getty images)

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2018 मेजबान देश रूस ने आज कहा कि अगले हफ्ते मॉस्को में शुरू होने वाले विश्व कप में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. वह किसी भी तरह की धमकी से निपटने को तैयार हैं और डरने वाला नहीं है.

एफएसबी घरेलू सुरक्षा सेवा में सुरक्षा परिचालन प्रमुख एलेक्जेई लावरिशचेव ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त की गई है. इस तरह के टूर्नामेंट में हमारे अनुभव के आधार पर यह व्यवस्था की गयी है, उसके साथ ही हमने अंतरराष्ट्रीय अनुभवों का भी अध्ययन किया है.

फीफा वर्ल्ड कप के लिये कम से कम 6,00,000 अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के रूस पहुंचने की उम्मीद है, जिसके मैच एक महीने 14 जून से शुरू होकर 15 जुलाई तक 11 शहरों में आयोजित किए जाऐंगे.

इससे पहले भी रूस ने सोची में 2014 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी की थी, जिसे बिना किसी परेशानी के प्रबंधकों ने आयोजित करवा लिया था.

Advertisement
Advertisement