फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल में दमदार क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. फ्रांस 20 साल बाद विश्व फुटबॉल का सरताज बनने में सफल रहा है. इससे पहले उसने अपने घर में 1998 में दिदिएर डेसचेम्प्स की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. फ्रांस दूसरी बार 2006 में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था जहां इटली ने उसे खिताब से महरूम रख दिया था, लेकिन तीसरी बार फ्रांस खिताब जीतने में सफल रहा. इससे पहले उसने 1998 में अपने घर में पहला वर्ल्ड कप जीता था.
1930 से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और हर 4 साल पर होने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन का ताज ब्राजील के सिर सजा है, जबकि मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इसके अलावा इटली भी 4 बार खिताब जीतने में सफल रहा है.
उरुग्वे की मेजबानी में खेले गए साल 1930 के पहले फीफा वर्ल्ड कप में मेजबान देश ने अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 2018 में रूस में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस क्रोएशिया को 4-2 से हराकर चैंपियन बनीं.
फीफा वर्ल्ड कप कौन कितनी बार बना चैंपियन?
ब्राजील - 5 (1958, 1962, 1970, 1994, 2002)
जर्मनी - 4 (1954, 1974*, 1990, 2014)
इटली - 4 (1934*, 1938, 1982, 2006)
फ्रांस - 2 (1998*, 2018)
अर्जेंटीना - 2 (1978*, 1986)
उरुग्वे - 2 (1930*, 1950)
इंग्लैंड - 1 (1966*)
स्पेन -1 (2010)
साल मेजबान रनर्स-अप चैंपियन फाइनल मुकाबले का नतीजा
1930 उरुग्वे अर्जेंटीना उरुग्वे उरुग्वे 4-2
1934 इटली चेकोस्लोवाकिया इटली इटली 2-1
1938 फ्रांस हंगरी इटली इटली 4-2
1950 ब्राजील ब्राजील उरुग्वे उरुग्वे 2-1
1954 स्विट्जरलैंड हंगरी वेस्ट जर्मनी वेस्ट जर्मनी 3-2
1958 स्वीडन स्वीडन ब्राजील ब्राजील 5-2
1962 चिली चेकोस्लोवाकिया ब्राजील ब्राजील 3-1
1966 इंग्लैंड वेस्ट जर्मनी इंग्लैंड इंग्लैंड 4-2
1970 मेक्सिको इटली ब्राजील ब्राजील 4-1
1974 जर्मनी नीदरलैंड्स वेस्ट जर्मनी वेस्ट जर्मनी 2-1
1978 अर्जेंटीना नीदरलैंड्स अर्जेंटीना अर्जेंटीना 3-1
1982 स्पेन वेस्ट जर्मनी इटली इटली 3-1
1986 मेक्सिको वेस्ट जर्मनी अर्जेंटीना अर्जेंटीना 3-2
1990 इटली अर्जेंटीना वेस्ट जर्मनी वेस्ट जर्मनी 1-0
1994 संयुक्त राष्ट्र इटली ब्राजील ब्राजील 0-0 [पेनल्टी आधार पर जीता 3-2]
1998 फ्रांस ब्राजील फ्रांस फ्रांस 3-0
2002 जापान जर्मनी ब्राजील ब्राजील 2-0
2006 जर्मनी फ्रांस इटली इटली 1-1 [पेनल्टी आधार पर जीता 5-3]
2010 द. अफ्रीका नीदरलैंड्स स्पेन स्पेन 1-0
2014 ब्राजील अर्जेंटीना जर्मनी जर्मनी 1-0
2018 रूस क्रोएशिया फ्रांस फ्रांस 4-2