गत चैंपियन जर्मनी की फीफा वर्ल्ड कप के मैच में स्वीडन पर जीत का जश्न प्रशंसकों ने राजधानी बर्लिन में बारिश में नाचकर मनाया.
बर्लिन के ब्रांडेनबर्ग गेट पर लगी बड़ी स्क्रीन पर हजारों की संख्या में दर्शक मैच का लुत्फ उठा रहे थे और जैसे ही टोनी क्रूज ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पांचवें मिनट में गोल दागा वे झूम उठे.
मैच की आखिरी सीटी बजने के बाद रसदान अब्दुल्ला नाम के जर्मनी की टीम के प्रशंसक ने कहा, ‘मैं बहुत, बहुत खुश हूं.’ एक अन्य प्रशंसक बिरगिट स्हलाग ने कहा, ‘यह शानदार अनुभूति है.’
फीफा वर्ल्ड कप 2018: जर्मनी ने 2-1 से स्वीडन को दी मात
मैच शुरू होने के लगभग आधे घंटे बाद बर्लिन में बारिश शुरू हो गई और 32 मिनट में ओला टोइवोनेन के गोल से स्वीडन को बढ़त मिलते ही प्रशंसकों के चेहरों पर निराशा छा गई, लेकिन दूसरे हाफ में जर्मन खिलाड़ी मार्को रेयुस (48 वें मिनट) के गोल से दर्शकों ने राहत की सांस ली.
FIFA: जर्मन खिलाड़ियों के जश्न मनाने के तरीके से स्वीडिश नाराज
क्रूज ने अंतिम सीटी बजने से एक मिनट पहले फ्री किक पर गोल दागकर जर्मनी की टीम और प्रशंसकों में जोश भर दिया. अपने पहले मैच में मैक्सिको से हारने वाली जर्मनी की टीम की इस जीत ने उसके वर्ल्ड कप 2018 के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा. उसे ग्रुप एफ में अपना आखिरी मैच बुधवार को दक्षिण कोरिया से खेलना है.