scorecardresearch
 

कोलकाता पर FIFA वर्ल्ड कप फुटबॉल का खुमार, मिष्टी के ‘रोनाल्डो’ और ‘मेसी’

वर्ल्ड कप फुटबॉल के आगाज के साथ ही इस खेल के बुखार ने पूरी दुनिया को जकड़ना शुरू कर दिया है. ऐसे में फुटबॉल प्रेमियों का शहर कोलकाता भला कैसे पीछे रहता. फुटबॉल के लिए अपनी दीवानगी दिखाने के लिए लोगों की ओर से तरह-तरह से इजहार किया जा रहा है.

Advertisement
X
मिठाई का इस्तेमाल कर तैयार किए रोनाल्डो और मेसी
मिठाई का इस्तेमाल कर तैयार किए रोनाल्डो और मेसी

Advertisement

वर्ल्ड कप फुटबॉल के आगाज के साथ ही इस खेल के बुखार ने पूरी दुनिया को जकड़ना शुरू कर दिया है. ऐसे में फुटबॉल प्रेमियों का शहर कोलकाता भला कैसे पीछे रहता. फुटबॉल के लिए अपनी दीवानगी दिखाने के लिए लोगों की ओर से तरह-तरह से इजहार किया जा रहा है. कोलकाता के अधिकतर बाशिंदों को फुटबॉल के साथ साथ मिठाइयां भी बहुत पसंद हैं. ऐसे में फुटबॉल के सबसे बड़े उत्सव का जश्न मनाने के लिए ‘मिष्टी’ से बढ़िया तरीका और क्या हो सकता है ?

महानगर की एक स्वीट शॉप ने मशहूर मिठाई ‘संदेश’ का इस्तेमाल करके ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ और ‘लियोनेल मेसी’  तैयार किए हैं. यहां खीर से बनी वर्ल्ड कप की प्रतिकृति (रेप्लिका) भी देखी जा सकती है. दुकान मालिक सुदीप मल्लिक ने बताया, इस सब को बनाने के लिए 5 किलो संदेश और चार किलो खीर का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

मल्लिक ने बताया, “हम वर्ल्ड कप बचपन से देखते आ रहे हैं. ये हर चार साल बाद आता है और हमारे लिए बहुत बड़ा इवेंट है. फुटबॉल देखने के लिए हर कोई रात देर तक जागता रहता है. ये सब देखते हुए हमने इस बार वर्ल्ड कप के मौके पर कुछ खास करने का फैसला किया.”

दुकान मालिक के मुताबिक ‘रोनाल्डो’, ‘मेसी’ और ‘वर्ल्ड’ कप की प्रतिकृतियों को पूरा खाया जा सकता है. इनमें जिन रंगों का इस्तेमाल किया गया है वो भी खाई जाने वाली सामग्री से ही बने हैं. दुकान के एक ग्राहक ने कहा, “बंगाल में मिठाई और फुटबॉल का खास कनेक्शन है, हम दोनों के लिए दीवाने हैं.”

एक और ग्राहक ने कहा, “मुझे मिठाइयां उतनी ही पसंद है जितनी कि फुटबॉल. हर सीजन के लिए मिठाइयां होती हैं. फिलहाल फुटबॉल का सीजन है. ऐसे में उसी पर थीम रखना बढ़िया है.”     

फुटबॉल का सवाल है तो पारंपरिक तौर पर बंगालियों में हमेशा दो देशों के लिए ही सबसे ज्यादा क्रेज रहा है. ये देश हैं- ब्राजील और अर्जेन्टीना. दोनों ही टीमों के फैन्स अपनी पसंदीदा टीमों को ही जीतते देखना चाहते हैं. हावड़ा के एक लोकल क्लब ने गुरुवार को ब्राजील की जीत के लिए हवन का आयोजन किया. क्लब के सदस्य रंजीत चक्रवर्ती ने दावा किया कि हम आश्वस्त हैं इस बार ब्राजील ही चैम्पियन बनेगा. अर्जेन्टीना के पास सुपर स्टार के तौर पर इकलौते मेसी हैं. वहीं ब्राजील के पास नेमार, मार्सेलो, पॉलिन्हो जैसे एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं.  

Advertisement

उत्तर 24 परगना में 53 वर्षीय चाय विक्रेता ने अपनी पूरी दुकान और साथ के घर पर अर्जेन्टीना का राष्ट्रीय ध्वज पेंट कराया है. लियोनेल मेसी के लिए इस चाय विक्रेता की दीवानगी देखने लायक है. शिव शंकर पात्रा नाम के इस शख्स ने कहा, ‘मैं वर्ल्ड कप देखने के लिए रूस जाना चाहता था. मैंने टिकट का इंतजाम करने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहा. इस सब पर डेढ़ लाख रुपए खर्च आता जो मेरे बूते से बाहर था. मुझे अपना परिवार चलाना है. मेरी बेटी भी बड़ी हो रही है इसलिए मैं ये जोखिम नहीं उठा सकता था.’

ये पहला मौका नहीं है जब पात्रा ने अपने घर को अर्जेन्टीना के सफेद-नीले रंग से पुतवाया है. ये सिलसिला 2009 से ही चला आ रहा है जब मेसी कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में दोस्ताना मैच खेलने के लिए आए थे.  

‘सिटी ऑफ जॉय’ का हालिया वर्षों में कई दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल सुपरस्टार्स- पेले और मारडोना से लेकर मेसी से सीधा संबंध रहा है. इन सभी ने कभी ना कभी कोलकाता का दौरा किया है. मारडोना बीते साल ही कोलकाता आए. वहीं पेले 1977 और 2015 में दो बार कोलकाता आए. पेले ने 1977 में ईडन गार्डन्स में अपने खेल की झलक दिखा कर महानगर के फुटबॉल प्रेमियों को चमत्कृत कर दिया था. वहीं लियोनेल मेसी ने 2011 में खचाखच भरे साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ दोस्ताना मैच में हिस्सा लिया था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement