उरुग्वे के लुईस सुआरेज को यकीन है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के युवा स्ट्राइकर काइलियान एम्बाप्पे पर अंकुश लगा सकती है.
यहां अभ्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुआरेज ने कहा कि उन्हें अपने डिफेंस पर यकीन है, जिसने अभी तक टूर्नामेंट में एक ही गोल गंवाया है.
बार्सीलोना के इस स्ट्राइकर ने कहा, ‘हर किसी को पता है कि एम्बाप्पे अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन हमारा डिफेंस इतना उम्दा है कि हम उसे रोक सकते हैं.’
फ्रांस की अर्जेंटीना पर 4-3 से जीत में 19 साल के एम्बाप्पे ने दो गोल किए थे. उन्होंने कहा कि फ्रांस से सिर्फ एम्बाप्पे ही खतरा नहीं है, बल्कि एंतोइने ग्रीजमैन से भी सावधान रहना होगा.
आपको बता दें कि मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप में उरुग्वे एक ऐसी टीम है, जिसने अपने ग्रुप के तीनों मैच में कोई गोल नहीं खाया है. हालांकि, पुर्तगाल की टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में उसके खिलाफ एक गोल किया था.
इस बार ही नहीं- उसने 1930, 1950, 1954 और 2010 वर्ल्ड कप में भी ग्रुप दौर का अंत सभी मैचों में क्लीनशीट के साथ किया था.