scorecardresearch
 

मेसी की वजह से आकर्षण का केंद्र बना रूस का छोटा शहर ब्रोननिसी

अर्जेंटीना की टीम जब सोमवार को अभ्यास सत्र के लिए उतरी, तो वहां प्रशंसको की भीड़ एकत्रित हो गई . उस समय लगभग 500 प्रशंसक वहां मेसी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे.

Advertisement
X
लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

Advertisement

रूस में मास्को फुटबॉल विश्व कप 2018 की शुरुआत हो चुकी है. पूरे विश्व पर इसका खुमार छाया हुआ है. हर कोई अपनी पसंदीदा टीम और फुटबॉलर का सर्मथन कर रहा है.

इन सबके बीच रूस का एक शांत और गुमनाम शहर अचानक चर्चा में आ गया, इस शहर के आकर्षण का केंद्र बनने की वजह अर्जेंटीना के  स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को माना जा रहा है. रूस की राजधानी मॉस्को से लगभग 50 किमी दूर दक्षिण पूर्व में स्थित ब्रोननिसी एक खूबसूरत है. यहां जबसे अर्जेंटीना के  स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने यहां कदम रखे हैं. तब से यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.

ब्रोननिसी में अर्जेंटीना की टीम ठहरी हुई है. वहां के लोगों के दिलो-दिमाग पर केवल मेसी छाए हुए है. इस शहर में मेसी की तस्वीरों वाले बैनर और ध्वज यहां चारों तरफ दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले कभी भी यह शहर इस तरह से दुनिया की सामने लोकप्रिय नहीं हो पाया था.

Advertisement

रूस में फुटबॉल विश्व कप 2018 की शुरुआत हो चुकी है. पूरे विश्व पर इसका खुमार छाया हुआ है. हर कोई अपनी पसंदीदा टीम का सर्मथन कर रहा है.अर्जेंटीना की टीम जब सोमवार को अभ्यास सत्र के लिए उतरी, तो वहां प्रशंसको की भीड़ एकत्रित हो गई. उस समय लगभग 500 प्रशंसक वहां मेसी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे.

अर्जेंटीना के टीम में मेसी के अलावा भी कई स्टार फुटबॉलर है. मगर किसी की जुबान पर एगुएरो, मास्चेरेनो या हिगुएन का नाम नहीं था. वे केवल मेसी का इंतजार कर रहे थे, जब बार्सिलोना का यह स्टार जैसे ही अभ्यास के लिए मैदान की तरफ बढ़ा, प्रशंसक मेसी-मेसी चिल्लाने लगे. 

लगभग घंटे भर के अभ्यास सत्र के बाद मेसी ने अपने प्रशंसकों की इच्छा भी पूरी की. मेसी ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए और फोटो भी खिंचवाए.

Advertisement
Advertisement