बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने पांचवीं बार यूरोपीय 'गोल्डन शू' पुरस्कार जीता है. मेसी की टीम बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में रविवार रात खेले गए मैच में रियल सोसिएदाद की टीम को 1-0 से हराया.
बार्सिलोना को मिली इस जीत के बाद मेसी को 'गोल्डन शू' पुरस्कार से नवाजा गया. मेसी ने स्पेनिश लीग के 2017-2018 सीजन में बार्सिलोना के लिए 34 गोल दागे हैं. उन्होंने 68 अंक हासिल किए.
मेसी ने पिछले साल भी 'गोल्डन शू' पुरस्कार जीता था. इसके अलावा वह 2009-10, 2011-12 और 2012-13 सीजन में यह पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं. मेसी एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच बार 'गोल्डन शू' पुरस्कार जीता है.
🏆🏆🏆🏆🏆 Fifth Golden Shoe for Leo #Messi! ⚽ 34 goals in @LaLiga make him Europe's top scorer for the fifth time! 👏 Congratulations, Leo! 👏 #ForçaBarça pic.twitter.com/KsiwYPJ4fj
— FC Barcelona 🏆🏆 (@FCBarcelona) May 20, 2018
इस पुरस्कार को हासिल करने की दौड़ में मेसी के अलावा, लिवरपूल के मोहम्मद सलाह और टोटेनहम हॉटस्पर के हैरी काने भी शामिल थे. सलाह के 32 गोल से 64 अंक, जबकि हैरी के 30 गोल से 60 अंक थे.
यह पुरस्कार अंकों के आधार पर दिया जाता है. इसमें जर्मन, स्पेनिश, इंग्लिश, इतावली और फ्रेंच लीग में किए गए खिलाड़ियों के गोल गिने जाते हैं और हर गोल के लिए दो अंक दिए जाते हैं.
मेसी के पांच गोल्डन शू अवॉर्ड
1. 2009-10 (68 अंक, 34 गोल)
2. 2011-12 (100 अंक, 50 गोल)
3. 2012-13 (92 अंक, 46 गोल)
4. 2016-17 (74 अंक, 37 गोल)
5. 2017-18 (68 अंक, 34 गोल)
Lionel Messi destined to be The Best pic.twitter.com/uKZ1Tan85x
— LM (@MessiMagic10i) May 19, 2018