scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कप: विवादों में मैक्सिको की टीम, वेश्याओं के साथ की पार्टी

पार्टी में मौजूद खिलाड़ियों में गोलकीपर गुइलेरमो ओचोआ और स्ट्राइकर राउ जिमेनेज भी थे.

Advertisement
X
मैक्सिको की वर्ल्ड कप टीम (File photo)
मैक्सिको की वर्ल्ड कप टीम (File photo)

Advertisement

मैक्सिको की वर्ल्ड कप टीम ने फीफा टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले विदाई पार्टी की, जिसमें 30 वेश्याएं मौजूद थीं. टीवी नोटास गासिप पत्रिका के अनुसार मैक्सिको की वर्ल्ड कप टीम के नौ सदस्यों ने यहां निजी परिसर में कई वेश्याओं के साथ पार्टी की.

इसमें खिलाड़ियों की तस्वीरें भी छापी गई. मैक्सिको के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि खिलाड़ियों को सजा नहीं दी जाएगी, क्योंकि अपने खाली समय में उन्होंने पार्टी की.

मैक्सिको फुटबॉल महासंघ के महासचिव गुइलेरमो कांटू ने कहा, ‘खिलाड़ियों को दंड नहीं मिलेगा, क्योंकि उन्होंने अभ्यास नहीं छोड़ा. खाली समय में वे कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं.’

पार्टी में मौजूद खिलाड़ियों में गोलकीपर गुइलेरमो ओचोआ और स्ट्राइकर राउ जिमेनेज भी थे. सितंबर 2010 में भी मैक्सिको के खिलाड़ियों ने महिलाओं के साथ पार्टी की थी और उन्हें जुर्माना तथा प्रतिबंध झेलना पड़ा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement