फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के दौरान नाइजीरिया के कप्तान जॉन ओबी मिकेल के पिता का अपहरण हो गया था. मिकेल को इस बारे में पता था, लेकिन वह अपने देश को विश्व विजेता बनाने के प्रयास में लगे रहे. नाइजीरिया के आखिरी ग्रुप में अर्जेंटीना के खिलाफ होने वाले मुकाबले से कुछ देर पहले ही मिकेल को इस बात का पता चला था कि उनके पिता का अपहरण हो गया है.
'द गार्जियन' ने मिकेल के हवाले से लिखा है, 'मैं उस समय खेला जब मेरे पिता बंधकों की गिरफ्त में थे. मुझे इस बुरी खबर से आगे निकलना था.' चेल्सी के लिए खेल चुके इस मिडफील्डर को पिता के अपहरण की खबर तब लगी, जब वह पिछले सप्ताह टीम बस में स्टेडियम आ रहे थे.
PHOTO: Freed Mikel Obi father hale and hearty https://t.co/KkutIU6Q43 #PremierLeague @ChelseaFC #China @mikel_john_obi #NGA pic.twitter.com/qgawBEX8mb
— Score Nigeria (@ScoreNigeria1) July 2, 2018
रिपोर्ट के मुताबिक मिकेल से कहा गया था कि वह अपहरणकर्ताओं को फोन करें. ऐसा करने पर उनसे फिरौती की रकम मांगी गई. मिकेल ने कहा कि वह नाइजीरिया फुटबॉल महासंघ में किसी को भी इस बारे में बता नहीं सकते थे.
उन्होंने कहा, 'मैं भावनात्मक तौर पर टूट चुका था. मुझे फैसला लेना था कि क्या मैं मानसिक तौर पर खेलने के लिए तैयार हूं. मैं असमंजस में था. मैं नहीं जानता था कि मैं क्या करूं. अंत में मैंने फैसला लिया कि मैं अपने देश के तमाम लोगों को निराश नहीं कर सकता.'
उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात को अपने दिमाग से बाहर निकालना पड़ा और अपने देश का नेतृत्व करना पड़ा. मैं अपने कोच और संघ को भी नहीं बता सकता था. मेरे कुछ करीबी दोस्तों को ही इस बारे में पता था.'
मिकेल इस मैच में पूरे 90 मिनट तक खेले. हालांकि अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हरा दिया था. मिकेल ने कहा, 'मुझसे कहा गया था कि अगर मैंने यह बात किसी को बताई, तो वो मेरे पिता को मार देंगे. मैं इस बात को कोच के साथ भी साझा नहीं कर पाया था, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कोई बखेड़ा खड़ा हो.'
कप्तान ने कहा, 'मेरे पिता सोमवार दिन में सही सलामत वापस आ गए. मैं पुलिस का मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं.'