बुधवार को ग्रुप बी मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बदौलत पुर्तगाल ने फीफा विश्व कप-2018 में अपनी जीत का खाता खोला. रोनाल्डो ने मोरक्को के खिलाफ हेडर के जरिये दमदार गोल दागा. स्पेन के खिलाफ पहले मैच में हैट्रिक जमाने वाले रोनाल्डो का मौजूदा विश्व कप में यह चौथा गोल है. इस मैच में रोनाल्डो ने न सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कर लीं.
FIFA वर्ल्ड कप: रोनाल्डो ने फिर दिखाया जलवा, पुर्तगाल की मोरक्को पर संघर्षपूर्ण जीत
रोनाल्डो 4 वर्ल्ड कप- 7 गोल
वर्ल्ड कप में रोनाल्डो के कुल 7 गोल (15 मैच- 2006, 2010, 2014, 2018 वर्ल्ड कप ) हो गए हैं. जबकि उनके प्रबल प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी के 16 मैचों में 5 गोल ही हैं.
मोरक्को के खिलाफ मैच में रोनाल्डो ने 85वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा. उन्होंने पुर्तगाल की ओर से 152 मैचों में इतने गोल अपने नाम किए हैं. इस तरह से वह यूरोप की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने.
Just the 85 international goals for @Cristiano now... 🙌#PORMAR pic.twitter.com/2Y9tVpes1G
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 20, 2018
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने के मामले में रोनाल्डो (85 गोल) अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने हंगरी और स्पेन की ओर से खेल चुके फ्रैंक पुस्कास (84 गोल) को पीछे छोड़ा. ईरान के अली दाई के नाम सबसे ज्यादा- 109 गोल करने का रिकॉर्ड है.
सर्वाधिक इंटरनेशनल गोल
1. अली दाई (1993-2006, ईरान) : 109 गोल (149 मैच)
2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (2003 से, पुर्तगाल) : 85 गोल (152 मैच)
2. फ्रैंक पुस्कास (1945-1962, हंगरी-स्पेन) : 84 गोल (85+4=89 मैच)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 4 गोल दागे हैं. इसके साथ ही पुर्तगाल की ओर से एक वर्ल्ड कप में कम से कम चार गोल करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले इंग्लैंड में खेले गए 1966 के वर्ल्ड कप में युसेबियो ने 9 गोल करने में कामयाब रहे थे.