सऊदी अरब ने फीफा विश्व कप में सोमवार को ग्रुए-ए के महज औपचारिकता वाले मैच में मिस्र को 2-1 से हराकर अपने विश्व कप अभियान का समापन किया. सऊदी अरब की टूर्नामेंट के 21वें संस्करण में यह पहली जीत है.
1930 and 1950 #WorldCup winners #URU looking 💪.
We say a sad farewell to #KSA & #EGY and their wonderful fans. pic.twitter.com/y2pvKNfE9E
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 25, 2018
मैच FACTS-
सऊदी अरब को मैच में दो विवादास्पद पेनल्टी मिली, जिसमें से दूसरी को सलमान अल फराज (45 प्लस 6 मिनट) ने गोल में बदला, जिसके बाद सलीम (90 प्लस 5 मिनट) ने टीम की जीत सुनिश्चित की.
सऊदी अरब और मिस्र दोनों पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके थे. इस जीत के साथ सऊदी अरब की टीम तीन मैचों में दो हार और एक जीत से तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. मिस्र की टीम ने अपने तीनों मैच गंवाए और टीम खाता खोले बिना ही विश्व कप से बाहर हो गई.
इस ग्रुप से उरुग्वे की टीम अपने तीनों मैच जीतकर नौ अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट में पहुंची, जबकि मेजबान रूस दो जीत और एक हार से छह अंक जुटाते हुए अंतिम 16 में जगह बनाने वाली ग्रुप की दूसरी टीम रही.
मिस्र के 45 वर्षीय गोलकीपर एसाम अल हदारी इस मैच के साथ फुटबॉल विश्व कप में खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए. अल हदारी ने कोलंबिया के गोलकीपर फेरिड मोंड्रेगोन के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप में 43 साल और तीन दिन की उम्र में जापान के खिलाफ मैच में उतरे थे.
मैच रिपोर्ट
वोल्गोग्राड ऐरेना में खेले गए मुकाबले में सऊदी अरब ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की और आठवें मिनट में ही कॉर्नर अर्जित किया. हालांकि, मिस्र के डिफेंस ने सऊदी अरब को शुरुआती बढ़त नहीं बनाने दी.
शुरुआती झटके के बाद मिस्र ने अपने खेल को बेहतर किया. मिस्र के शानदार डिफेंस के कारण सऊदी अरब के खिलाड़ियों ने लंबी दूरी से गाले करने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.
FIFA वर्ल्ड कप: उरुग्वे ने लगाई जीत की हैट्रिक, रूस को 3-0 से रौंदा
मैच के 22वें मिनट में अबदल्लाह अल साइद ने हाफ लाइन के पास से मिस्र के स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह हो पास दिया, जिन्होंने गेंद पर अच्छा नियंत्रण बनाया और गोकलीपर के ऊपर से चिप करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. पिछले कुछ समय से कंधे की चोट से जूझ रहे सलाह का विश्व कप में यह दूसरा गोल है.
सऊदी अरब को 41वें मिनट में पेनल्टी के जरिए गोल दागने का मौका मिला, लेकिन विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी मिस्र के 45 साल के गोलकीपर एसाम अल हादरी ने अपनी दाईं ओर कूदते हुए शानदार बचाव किया. हलांकि, वह ज्यादा देर तक अपनी टीम की बढ़त को कायम नहीं रख पाए.
पहले हाफ के इंजुरी टाइम (51वें मिनट) में सलमान अल-फराज ने पेनल्टी के जरिए गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी. बराबरी को गोल करने के बाद सऊदी अरब ने दूसरे हाफ में दमदार खेल दिखाया.
मैच के अंतिम 10 मिनटों में दोनों टीमों ने गोल दागने की कोशिश की और अंत में सफलता सऊदी अरब के हाथ लगी. इंजुरी टाइम (95वें मिनट) में अबदुल्ला ओतायेफ बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया, जिस पर हेडर लगाते हुए सालेम अल-दवसारी ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल किया.