scorecardresearch
 

मैं नेमार को रोकने का तरीका नहीं जानता: थॉमस म्यूनिएर

फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण के दूसरे क्वार्टर फाइनल से पहले बेल्जियम के राइट बैक खिलाड़ी थॉमस म्यूनिएर ने माना है कि ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार को रोकने का तरीका उन्हें पता नहीं है.

Advertisement
X
नेमार (Getty images)
नेमार (Getty images)

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण के दूसरे क्वार्टर फाइनल से पहले बेल्जियम के राइट बैक खिलाड़ी थॉमस म्यूनिएर ने माना है कि ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार को रोकने का तरीका उन्हें पता नहीं है.

दोनों टीमें शुक्रवार को कजान एरिना में आमने-सामने होंगी. ब्राजील ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मेक्सिको को मात देकर अंतिम-8 का टिकट कटाया तो वहीं बेल्जियम ने जापान को हराकर ब्राजील से भिड़ंत तय की.

मैच से पहले म्यूनिएर ने कहा कि वह नहीं जानते कि नेमार को कैसे रोका जा सकता है. ग्लोबो  स्पोटर्स ने म्यूनिएर के हवाले से लिखा है, 'मैं नहीं जानता कि नेमार को कैसे रोकना है. वह कब क्या करें, यह बता पाना नामुमकिन है.'

FIFA 2018: क्रोएशिया के लिए 20 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

उन्होंने कहा, 'मैं अपना काम करूंगा. मैं जानता हूं कि हमारे पास मौका है, लेकिन मैं इस बात को भी अच्छे से जानता हूं कि उन्हें रोकना मुश्किल होगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सिर्फ नेमार को ही नहीं बल्कि फिलिप कोटिंहो, रोबटरे फर्मिनो, गेब्रिएल जीसस और मार्सेलो को भी रोकना हमारे लिए मुश्किल होगा.' नेमार ने इस वर्ल्ड कप के चार मैचों में अभी तक सिर्फ दो गोल किए हैं.

Advertisement
Advertisement