scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

FIFA World Cup 2022: दिल्ली से लेकर कोलकाता...अर्जेंटीना की जीत पर झूमा इंडिया, देखें PHOTOS

Lionel Messi
  • 1/8

कतर के लुसैल स्टेडियम में रविवार की रात को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया. अर्जेंटीना ने यहां फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर इतिहास रचा और अपने नाम तीसरा वर्ल्ड कप किया. लियोनेल मेसी की अगुवाई में मिली इस जीत का जश्न भारत में भी मनाया गया. 

Messi Celebration
  • 2/8

लियोनेल मेसी की पूरी दुनिया में दीवानगी है, भारत में भी मेसी और अर्जेंटीना के करोड़ों फैन्स हैं. वर्ल्ड कप में जैसे ही अर्जेंटीना ने जीत हासिल की, तभी भारत के अलग-अलग शहरों में जश्न की तस्वीरें सामने आने लगीं.

लियोनेल मेसी की जीत
  • 3/8

दिल्ली, कोलकाता, तिरुवनन्तपुरम समेत देश के अलग-अलग कोनों में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के लिए विशेष सुविधाएं की गई थीं. हजारों की संख्या में फैन्स ने अपने-अपने शहरों में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की थी, जहां फैन्स ने अर्जेंटीना-फ्रांस का फाइनल मुकाबला देखा. 

Advertisement
Mumbai Celebration
  • 4/8

मुंबई में भी गेटवे ऑफ इंडिया के पास फीफा फाइनल के लिए विशेष सुविधाएं की गई थीं. यहां हजारों की संख्या में फैन्स फाइनल मुकाबला देख रहे थे, साथ ही लाइव सेलिब्रेशन और परफॉर्मेंस भी चल रही थी. 

FIFA Argentina
  • 5/8

भारत में ना सिर्फ फैन्स बल्कि राजनेताओं, बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स ने भी फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का जश्न मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी थी. 
 


 

मेसी
  • 6/8

फाइनल की बात करें तो कतर के लुसैल स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया. इस मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से निकला था. मैच का तय वक्त जब खत्म हुआ तब स्कोर 3-3 पर था, फ्रांस की ओर से इस मैच में एम्बाप्पे ने हैट्रिक जमाई थी जबकि लियोनेल मेसी ने दो गोल दागे. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने यह वर्ल्ड कप जीता और अपने 36 साल के सूखे को खत्म किया.  

messi fifa
  • 7/8

लियोनेल मेसी के लिए यह खास लम्हा रहा, क्योंकि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप था. लियोनेल मेसी को मौजूदा दौर का सबसे बड़ा फुटबॉलर माना जाता है, अभी तक उन्होंने सबकुछ जीता था लेकिन वर्ल्ड कप उनके नाम नहीं था. अब लियोनेल मेसी के नाम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी हो गई है. 

Getty Images
  • 8/8

सभी तस्वीरें: PTI/Getty Images

Advertisement
Advertisement