Cristiano Ronaldo Partner Georgina: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फीफा वर्ल्ड कप जीतने का सपना अब तक पूरा नहीं हुआ है. हाल ही में वर्ल्ड कप से उनकी टीम क्वार्टरफाइनल से ही बाहर हो गई थी. 5 फरवरी को रोनाल्डो 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उनका अगला वर्ल्ड कप खेलना बेहद मुश्किल है.
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रोनाल्डो की रोते हुए तस्वीर भी सामने आई थी. मगर अब सारे गम भुलाकर रोनाल्डो परिवार के साथ क्रिसमस मनाते हुए नजर आए. इसी दौरान उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) ने रोनाल्डो को बेहतरीन गिफ्ट दिया.
जॉर्जिया ने रोनाल्डो को एक लग्जरी कार रोल्स-रॉयस डॉन गिफ्ट दी. इस कार की कीमत सुनकर आप हैरान रह सकते हैं. इस कार की मार्केट कीमत 300,000 पाउंड (करीब 3 करोड़ रुपये) है. जॉर्जिया ने अपने बच्चों को भी शानदार गिफ्ट दिए.
रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिया ने इस गिफ्ट का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जॉर्जिया भी एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और लगातार एक्टिव रहती हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ए मैजिकल क्रिसमस नाइट.
जॉर्जिया और रोनाल्डो 2016 से साथ में हैं. इस क्रिसमस के मौके पर जॉर्जिया ने अपना पूरा घर कैंडल जलाकर शानदार तरीके से सजाया. रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं जॉर्जिया एक शानदार बेले डांसर भी रही हैं.
हाल ही में कतर की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप हुआ, जिसमें लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना चैम्पियन बनी. इस वर्ल्ड कप के दौरान भी जॉर्जिया अपने बच्चों के साथ कतर पहुंची हुई थीं. वहां उन्होंने अपने पति और पुर्तगाल टीम को सपोर्ट किया.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए कतर फीफा वर्ल्ड कप बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने हाल ही में इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनेचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ा है. अब खबरें आ रही हैं कि रोनाल्डो जल्द ही सऊदी अरब के एक क्लब से करार कर सकते हैं.