पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी के साथ करार किया था. रोनाल्डो और इस क्लब के बीच 20 मिलियन यूरो (लगभग 17.54 करोड़ रुपये) की सालाना डील हुई है. इस करार के चलते रोनाल्डो इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फुटबॉलर बन जाएंगे. रोनाल्डो ने अल-नासर के साथ साल 2025 तक के लिए करार किया है.
37 साल के रोनाल्डो का अल-नासर के साथ जुड़ना एशियाई फुटबॉल के लिए भी एक शानदार खबर है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भारतीय प्रशंसक जश्न मना सकते हैं क्योंकि आने वाले समय में यह दिग्गज खिलाड़ी अपने नए क्लब के साथ भारत का दौरा कर सकता है.
दरअसल में अल-नासर के साथ करार करने के चलते क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब एएफसी चैम्पियंस लीग (एशिया की मुख्य प्रतियोगिता) में प्रतिस्पर्धा करेंगे. 2023-24 के लिए एएफसी चैंपियंस लीग में सऊदी अरब के लिए तीन ग्रुप स्टेज और एक प्ले-ऑफ राउंड स्लॉट रिजर्व हैं.
सऊदी अरब की ओर से टॉप पोजीशन 2021-22 की सऊदी प्रो लीग (SPL) चैम्पियन अल-हिलाल ने ले लिया है. बाकी के दो बर्थ 2022-23 में एसपीएल चैम्पियन और 2022-23 में घरेलू कप चैम्पियन के लिए आरक्षित हैं. अल फेहा पहले ही किंग्स कप 2022-23 के चैम्पियन के रूप में प्लेऑफ राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.
नतीजतन अगर अल-नासर लीग या घरेलू कप जीतता है, तो उसे एएफसी चैम्पियंस लीग में सीधे प्रवेश मिलेगा. चूंकि सऊदी अरब और भारत एएफसी के पश्चिम क्षेत्र से संबंधित हैं, ऐसे में अल-नासर लीग स्टेज में एक भारतीय क्लब का सामना कर सकता है बशर्ते वे एक ही ग्रुप में रखे जाएं. ऐसी परिस्थिति में ग्रुप चरण के दो लेग में से एक में क्रिस्टियानो रोनाल्डो आईएसएल क्लब का सामना करने के लिए भारत आ सकते हैं.
भारत के पास एएफसी चैंपियंस लीग 2023-24 में एक डायरेक्ट ग्रुप स्टेज स्लॉट है. इस स्लॉट के लिए फैसला 2021-22 और 2022-23 के आईएसएल विनर्स शील्ड विजेताओं के बीच होने वाले प्लेऑफ के जरिए होगा. 2021-22 के आईएसएल लीग की विनर्स शील्ड जमशेदपुर एफसी ने जीती थी. यानी कि जमशेदपुर एफसी प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है.
रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भी भाग लिया था जहां पुर्तगाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसकी चुनौती क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गई थी. खुद रोनाल्डो के लिए भी यह टूर्नामेंट काफी खराब रहा था और वह सिर्फ एक गोल कर पाए थे.