scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

FIFA World Cup 2022: सिंगर से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट तक... सोशल मीडिया पर हिट हैं अर्जेंटीना के फुटबॉलर्स की पार्टनर

अर्जेंटीना टीम
  • 1/8

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. मेसी की अगुवाई वाली इस टीम को पहले मुकाबले में सऊदी अरब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद उसने लगातार तीन मुकाबले जीते हैं. जहां अर्जेंटीनी प्लेयर्स मैदान पर पसीना बहा रहे हैं वहीं उनकी पार्टनर्स भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में पीछे नहीं हैं.

लियोनेल मेसी और उनकी फैमिली
  • 2/8

सबसे पहले लियोनेल मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो की बात करते हैं. एंटोनेला और मेसी एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. मेसी महज पांच साल की उम्र में पहली बार एंटोनेला से मिले थे. एंटोनेला डेंटिस्ट होने के अलावा एक मॉडल भी रही हैं. लियोनेल मेसी और एंटोनेला तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं.

एल. मार्टिनेज की पार्टनर
  • 3/8

लौटारो मार्टिनेज की पार्टनर अगस्टिना गैंडोल्फो पेशे से एक मॉडल हैं. इसके साथ ही अगस्टिना एक फिटनेस और हेल्थ एक्सपर्ट भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से अधिक प्रशंसक हैं. अगस्टिना मिलान शहर में एक रेस्टोरेंट चलाती हैं जिसका नाम कोराजे है.

Advertisement
पाउलो डायबाला की पार्टनर
  • 4/8

ओरियाना सबातिनी साउथ अमेरिका की एक लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका हैं. ओरियाना सबातिनी की तुलना फेमस गायिका केटी पेरी से की जाती है. ओरियाना सबातिनी फिलहाल स्टार प्लेयर पाउलो डायबाला के साथ रिलेशनशिप में हैं. 

रोड्रिगो डी पॉल
  • 5/8

मार्टिना स्टोसेल पेशे से एक सिंगर हैं और वह मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल को डेट कर रही हैं. मार्टिना स्टोसेल की ओरियाना सबातिनी की प्रतिद्वंद्वी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 19 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मार्टिना लैटिन अमेरिका में एक डिज्नी चैनल स्टार भी हैं.
 

कैरो कैलवाग्नी
  • 6/8

डिफेंडर निकोलस टग्लिआफिको की पार्टनर का नाम कैरो कैलवाग्नी है. कैरो कैलवाग्नी एक फिटनेस और हेल्थ एक्सपर्ट हैं और वह सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी जानकारी शेयर करती रहती हैं. कैरो कैलवाग्नी के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

एंजेल डि मारिया
  • 7/8

लियोनेल मेसी की तरह एंजेल डि मारिया अपनी पत्नी जोर्गेलिना कार्डोसो से कम उम्र में मिले. जॉर्गेलिना और एंजेल डि मारिया के दो बच्चे हैं. जोर्गेलिना एक हाउस वाइफ हैं और वह अपने बच्चों की परवरिश में समय बिताती हैं.

लियोनेल मेसी की वाइफ
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/Instagram)

Advertisement
Advertisement