scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

FIFA World Cup 2022: फ्रांस की जीत के बाद जमकर जश्न, पेरिस में सड़कों पर उतरे लोग

किलियन एमबाप्पे
  • 1/8

फ्रांस की टीम फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. बुधवार (14 दिसंबर) की देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से पराजित किया. अब 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में फ्रांस का सामना अर्जेंटीना से होगा. अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. 
 

फ्रांस में जीत का जश्न
  • 2/8

फ्रांस के विश्व कप फाइनल में पहुंचते ही पूरे देश में फुटबॉल फैन्स की दीवानगी चरम पर पहुंच गई और हर शहर में जश्न की शुरुआत भी हो गई. वहीं सबको चौंकाते हुए सेमीफाइनल का सफर तय करने वाले मोरक्को की टीम के फैन्स काफी मायूस थे.

फ्रांस में जीत का जश्न
  • 3/8

पेरिस में चैंम्प्स एलिसीस पर फुटबॉल प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिन्होंने आतिशबाजी की और फ्रांस के झंडे लहराए. चारों तरफ कार के हॉर्न का शोर सुनाई दिया. शहर भर में दंगा रोकने वाली पुलिस गश्त करती दिखाई दी.

Advertisement
फ्रांस में जीत का जश्न
  • 4/8

पेरिस के बोलवाडर्स से लेकर मोरक्को की राजधानी रबात तक, फ्रांस के नीस से लेकर मोरक्को के मराकेश तक दोनों टीमों के समर्थक बड़ी संख्या में इस मैच को सार्वजनिक स्थलों पर देख रहे थे.

फ्रांस में जीत का जश्न
  • 5/8

मैड्रिड में मैच के बाद सोल स्क्वेयर पर जश्न मनाया गया. कुछ प्रशंसक मोरक्को के लाल रंग में रंगे थे तो कुछ फ्रांस के झंडे के तीन रंगों में. मोरक्को पर 1912 से 1956 के बीच फ्रांस का शासन था, जिससे मैच की राजनीतिक और जज्बाती पृष्ठभूमि भी थी.
 

फ्रांस में जीत का जश्न
  • 6/8

मोरक्को ने उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए ग्रुप चरण में दूसरी रैंक वाली बेल्जियम टीम को हराया और नॉकआउट में स्पेन तथा पुर्तगाल जैसे यूरोपीय दिग्गजों को मात दी. वह विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी.

फ्रांसीसी फैन्स
  • 7/8

फ्रांस में रह रहे दोहरी नागरिकता वाले कई प्रशंसकों में दुविधा थी कि इस मैच में किसका समर्थन करें. उन्होंने दोनों टीमों की हौसलाअफजाई करने का फैसला किया. मोरक्को में जन्मे फ्रांस की युवा मामलों की जूनियर मंत्री साराह अल हेरी ने कहा, 'मुझे मोरक्को की टीम पर गर्व है, जिसने असाधारण उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही मैं चाहती हूं कि लेस ब्लूज (फ्रांस) विश्व कप दोबारा घर लाए.

फ्रांसीसी प्लेयर्स
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Reuters)

Advertisement
Advertisement