scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

Fifa World Cup 2022: इंग्लिश खिलाड़ियों को चीयर करने कतर पहुंचीं उनकी पार्टनर्स... लेकिन मिली ये सलाह

हैरी केन और केटी गुडलैंड
  • 1/8

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जहां इंग्लिश फुटबॉलर्स जहां मैदान पर जलवा बिखेरेंगे. वहीं इंग्लिश खिलाड़ियों की पार्टनर्स भी उनका हौसला बढ़ाने जा रही हैं. ब्रिटिश एयरवेज की चार्टर्ड फ्लाइट से ये दोहा पहुंच चुकी हैं. एयरपोर्ट पर इन्हें काफी सारे लगेज के साथ स्पॉट किया गया. इंग्लिश प्लेयर्स की पार्टनर्स MSC वर्ल्ड यूरोपा में ठहरेंगी जो एक लग्जरी क्रूज है.  इस क्रूज में सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

साशा एटवुड
  • 2/8

इस तस्वीर में आप साशा एटवुड को देख रहे हैं. साशा एटवुड जैक ग्रेलिश की गर्लफ्रेंड हैं. ग्रेलिश इंग्लिश प्रीमियर लीग में अटैकिंग मिडफील्डर के तौर पर मैनचेस्ट सिटी के लिए खेलते हैं. 

एनी
  • 3/8

काइल वॉकर की पार्टनर एनी ने भी इंग्लैंड की टोपी और कई सूटकेस के साथ तस्वीर खिंचवाई. वॉकर भी बतौर डिफेंडर इंग्लिश क्लब मैनचेस्ट सिटी का ही प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement
मेगन पिकफोर्ड
  • 4/8

मेगन पिकफोर्ड को अपने पति जॉर्डन के चेहरे वाली एक गुड़िया के साथ देखा गया था. विश्व कप में ईरान के खिलाफ मैच में जॉर्डन पिकफोर्ड को गोलकीपर के रूप में स्टार्टिंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है.

फर्न
  • 5/8

हैरी मैगुइरे की पत्नी फर्न को भी मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. हैरी मैगुइर को स्टार्टिंग इलेवन में जगह मिलने की काफी कम उम्मीद है. मैगुइरे मौजूदा कोच गैरेथ साउथगेट के पसंदीदा प्लेयर हैं, लेकिन यूरो कप के बाद उनकी फॉर्म में गिरावट देखी गई है.

एरिक डायर की गर्लफ्रेंड
  • 6/8

कतर ने फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर काफी सख्त नियम बनाए हैं. इसमें एक ड्रेस कोड का भी नियम है. महिला फैंस को अपने कंधों और घुटनों को ढकने के लिए कहा गया है. पब्लिक प्लेस में लॉन्ग स्कर्ट या ट्राउजर पहने की भी हिदायत दी गई है. इसके साथ ही आपत्तिजनक स्लोगन वाले ड्रेस पहनने पर भी पाबंदी रहेगी.

 

मार्कस रेसफोर्ड
  • 7/8

ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ियों की पार्टनर्स को शॉर्ट स्कर्ट और लो-कट टॉप जैसे आउटफिट्स पहनने से बचने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पर्सनल स्टाइलिस्ट कोनी जोन्स ने ल्यूक शॉ की पार्टनर अनुष्का सांतोस, जॉन स्टोन्स की पार्टनर लिव नाइलर और मार्कस रैशफोर्ड की मंगेतर लूसिया लोई से कतर में ड्रेसिंग के बारे में बात भी की है.

एरिक डायर और एना मोडलर
  • 8/8

इंग्लैंड की टीम फीफा विश्वकप के मैच में सोमवार (21 नवंबर) को ईरान का सामना करेगी. इंग्लैंड को इस मैच में जीत का दावेदार इंग्लैंड को माना जा रहा है, लेकिन वह ईरान को हल्के में कतई नहीं ले सकती है.

Advertisement
Advertisement