FIFA World Cup Fever in India: कतर की मेजबानी में इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है. मगर इसका फीवर भारत में भी जोरों पर देखा जा रहा है. वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम हिस्सा नहीं ले पाई हो, लेकिन फैन्स की दीवानगी अपने चरम पर है.
भारतीय फैन्स अपने चहेते लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे स्टार खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रहे हैं. फुटबॉल का जुनून इस कदर छाया हुआ है कि भारतीय फैन्स रात-रातभर जागकर भी मैच देख रहे हैं.
मगर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच इस चरम तक पहुंच चुका है कि लगभग पूरा शहर ही इसके रंग में डूब गया है. तिरुवनंतपुरम की कुछ कॉलोनियों में दीवारों को अपनी फेवरेट टीम ब्राजील, अर्जेंटीना जैसी टीमों के रंगों से रंग दिया है.
हम यह बात तिरुवनंतपुरम के राजाजी नगर या चेंगल चूला कॉलोनी की कर रहे हैं. यहां गली-मोहल्ले में फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे स्टार खिलाड़ियों के कटआउट्स लगाए गए हैं.
यहां हर घर की दीवारों को ब्राजील, अर्जेंटीना जैसी टीमों के रंगों से रंग दिया गया है. यहां हर दीवार पर झंडे, कटआउट्स, पोस्टर और कलर नजर आता है. चेंगल चूला में करीब 1500 परिवार रहते हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.
फैन्स ने इस कॉलोनी को तीन भागों में बांट दिया है. पहले हिस्से पर पूरी तरह से नेमार की टीम ब्राजील का रंग चढ़ाया गया है. दूसरे हिस्से में मेसी की कप्तानी वाली टीम अर्जेंटीना की दीवानगी देखने को मिल रही है.
जबकि कॉलोनी के तीसरे हिस्से को रोनाल्डो की कप्तानी वाली टीम पुर्तगाल के रंगों में रंगा गया है. इन तीनों ही हिस्सों में अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों की पेंटिंग, कटआउट्स, झंडे और पोस्टर लगाए गए हैं.
इन तीन हिस्सों के अलावा कुछ भाग में फ्रांस और जर्मनी के फैन्स भी रहते हैं. उन्होंने अपनी टीम और फेवरेट खिलाड़ियों को सजाया हुआ है. मौजूदा खिलाड़ियों के अलावा पूर्व दिग्गज पेले और रोनाल्डिन्हो के कटआउट्स और पेंटिंग भी नजर आई हैं.
जब आप यहां एंट्री करेंगे, तो लगेगा कि सच में ब्राजील या अर्जेंटीना आ गए हैं. यहां एक मां को अपने बेटे को 'जय जय ब्राजील' का नारा लगवाते हुए भी देखा गया. मेसी, रोनाल्डो, नेमार, पेले और रोनाल्डिन्हो की पेंटिंग देखने लायक हैं.
इस कॉलोनी की अपनी भी एक अलग ही फुटबॉल टीम है. यहां के बच्चे प्रोफेशनल फुटबॉल खेलते हैं. यहां कॉलोनी में एक दीवार पर नारा लिखा दिखा, 'ड्रग्स को कहिए ना और फुटबॉल को कहें हां.' ऐसे में इस कॉलोनी की फुटबॉल के प्रति दीवानगी समझी जा सकती है.