scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

FIFA World Cup 2022: मैच में फुटबॉल स्टार का जलवा, स्टेडियम में छा गई वाइफ... टैटुओं के फैन्स हुए दीवाने

जो क्रिस्टोफोली और थियो हर्नांडेज
  • 1/8

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. खास बात यह है कि फ्रांस सुपर-16 में जगह बनाने वाली पहली टीम थी. अब प्री-क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस का सामना पोलैंड से होना है.

जो क्रिस्टोफोली और थियो हर्नांडेज
  • 2/8

फ्रांसीसी प्लेयर्स जहां मैदान पर शानदार खेल दिखा रही है, वहीं स्टैंड्स में उनकी पार्टनर्स भी अपनी टीम का हौसला अफजाई करने में पीछे नहीं हैं. इन्हीं में से एक जो क्रिस्टोफोली है जो थियो हर्नांडेज की वाइफ हैं. फ्रांसीसी टीम के ग्रुप-मैचों के दौरान जो क्रिस्टोफोली काफी सुर्खियों में रहीं.

जो क्रिस्टोफोली
  • 3/8

26 साल की जो क्रिस्टोफोली पेशे से एक इंस्टाग्राम मॉडल और ब्लॉगर है. जो क्रिस्टोफोली को टैटू मॉडल भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने शरीर के अधिकांश हिस्सों पर टैटू बनवाए हैं. 

Advertisement
जो क्रिस्टोफोली
  • 4/8

बिल्ड के अनुसार जब जो क्रिस्टोफोली 15 साल की थीं, तब से ही टैटू के प्रति उनका आकर्षण बढ़ गया था. क्रिस्टोफोली की पीठ और गर्दन लगभग पूरी तरह से भरी हुई है. जो क्रिस्टोफोली की दाईं भुजा टैटुओं के चलते पूरी तरह ब्लैक हो चुका है. 

जो क्रिस्टोफोली
  • 5/8

जो क्रिस्टोफोली के टैटुओं  में उनके जन्म का वर्ष (1996), उनकी मां का फेस, पेट पर एक विशाल सांप और लव वर्ड शामिल हैं. जो क्रिस्टोफोली साल 2020 से  थियो हर्नांडेज के साथ रह रही हैं.

जो क्रिस्टोफोली
  • 6/8

हालांकि जो क्रिस्टोफोली के अर्जेंटीनी खिलाड़ी सर्जियो अगुएरो के साथ भी अफेयर के चर्चे रह चुके हैं. साल 2018 में एक एलए नाइट क्लब के बाहर दोनों को स्पॉट किया गया था.

जो क्रिस्टोफोली
  • 7/8

जो क्रिस्टोफोली के इंस्टाग्राम पेज पर 1.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. क्रिस्टोफोली अपने इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से टैटू वाली अपनी आकर्षक तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

जो क्रिस्टोफोली
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (getty images/instagram)

Advertisement
Advertisement