scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

FIFA World Cup 2022: मेसी मैजिक से लेकर खिलाड़ियों की लड़ाई तक... ये हैं वर्ल्ड कप के 10 यादगार मोमेंट्स

ईरानी टीम
  • 1/10

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाना है. फाइनल मुकाबले के साथ ही इस टूर्नामेंट की समाप्ति हो जाएगी. इस फीफा वर्ल्ड कप के दौरान काफी सारे मोमेंट्स आए लेकिन कुछ ऐसे मोमेंट्स हैं जिन्हें भूलना काफी मुश्किल है. आइए जानते हैं टॉप-10 मोमेंट्स के बारे में...

1. इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में ईरानी खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान नहीं गाया जो काफी हैरानी भरा था. ईरान में महसा अमीनी की मौत के बाद से प्रदर्शन कर रहे लोगों के सपोर्ट में खिलाड़ियों ने यह फैसला किया था. खिलाड़ियों ने इस कदम से ईरानी सरकार पर थोड़ा-बहुत दबाव बढ़ाने का काम किया.
 

Germany Team
  • 2/10

2. जर्मनी की टीम के खिलाड़ियों ने जापान के खिलाफ मैच से पहले फोटो सेशन के दौरान अपने मुंह ढक लिए थे. जर्मनी टीम के खिलाड़ी 'वन लव' आर्म बैंड नहीं पहनने देने के फैसले के विरोध में ये कदम उठाया था. दअसल फीफा ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही कह दिया था कि अगर कोई खिलाड़ी वन लव आर्म बैंड पहनकर मैदान पर उतरता है तो उसे तुरंत येलो कार्ड दिखाया जाएगा.

लियोनेल मेसी
  • 3/10

3. अर्जेंटीना की विश्व कप में शुरुआत काफी खराब रही थी और उसे पहले ही मैच में सऊदी अरब के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. पहली बार सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया था.इस जीत के बाद सऊदी के किंग ने देश में छु्ट्टी की घोषणा कर दी थी.

Advertisement
रिचार्लिसन
  • 4/10

4. ब्राजील के स्टार प्लेयर रिचार्लिसन ने साउथ कोरिया के खिलाफ ऐसा गोल दागा था जिसे फुटबॉल फैन्स नहीं भूलेंगे. रिचार्लिसन ने खेल के 73वें मिनट में बाइसाइकिल किक पर यह गोल किया था. रिचार्लिसन के इस गोल में विनिसियस जूनियर की भी भूमिका रही थी जिन्होंने बेहतरीन पास दिया.

रोनाल्डो
  • 5/10

5. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टरफाइनल मुकाबले के दौरान स्टार्टिंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. प्री-क्वार्टर फाइनल में तो रोनाल्डो की टीम जीत गई, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उसे मोरक्को ने हरा दिया था. टूर्नामेंट से अपनी टीम के बाहर होने के बाद रोनाल्डो काफी इमोशनल हो गए थे.

लियोनेल मेसी
  • 6/10

6. लियोनेल मेसी ने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मैजिक मोमेंट पैदा किया था. उस मुकाबले में मेसी क्रोएशियाई डिफेंडर जोस्को ग्वार्डिओल को छकाते हुए पेनल्टी एरिया के नजदीक तक पहुंच गए और फिर अपने टीममेट जूलियन अल्वारेज को पास दे दिया. इसके बाद अल्वारेज ने गोल करने में कोई गलती नहीं की. मेसी के इस असिस्ट को इस फुटबॉल वर्ल्ड कप का सबसे बेस्ट असिस्ट माना गया.

मोरक्को टीम
  • 7/10

7. दुनिया की 22वें  नंबर की टीम मोरक्को का सेमीफाइनल में पहुंचना इस वर्ल्ड कप के एक यादगार मोमेंट्स में था. पहली बार कोई अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी. हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में मोरक्को को फ्रांस ने मोरक्को को हरा दिया.

अर्जेंटीना और नीदरलैंड मैच
  • 8/10

8. नीदरलैंड-अर्जेंटीना के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ था और दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे. अर्जेंटीना के मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने परेडेस ने रेफरी के फैसले से निराश होकर एक मौके पर गेंद को डच टीम के डगआउट में किक कर दिया था जिसके बाद दोनों टीमों के बीच यह बवाल हुआ. यह भी काफी यादगार मोमेंट रहा.

बाउफल की मां
  • 9/10

9. जब पुर्तगाल के खिलाफ मोरक्को को जीत मिली तो टीम के मिडफील्डर सोफियान बाउफल ने अपनी मां के साथ जश्न मनाया. इस दौरान बाउफल और उनकी मां मैदान पर जमकर डांस भी करते देखे गए. फैन्स के लिए यह सचमुच ये काफी यादगार मोमेंट रहा.

Advertisement
रोमेलू लुकाकू
  • 10/10

10. फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी और बेल्जियम की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. बेल्जियम तो दुनिया की दूसरे नंबर की टीम का तमगा लेकर इस वर्ल्ड कप में उतरी थी. वहीं जर्मनी ने तो चार मौकों पर खिताब जीता हुआ था.बाद में ब्राजील, स्पेन जैसी टीमें भी नॉकआउट राउंड में उलटफेर का शिकार हुईं.

Advertisement
Advertisement