इंग्लैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है. शनिवार (10 दिसंबर) को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मौजूदा चैम्पियन फ्रांस के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते इंग्लिश टीम की दूसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने की उम्मीदें टूट गईं. इंग्लैंड की हार के बाद कप्तान हैरी केन निशाने पर आ गए हैं जिन्होंने पेनल्टी मिस कर दी थी.
यदि हैरी केन पेनल्टी किक को गोल में तब्दील कर देते तो इंग्लैंड मुकाबले में बराबरी पर आ सकता था. हैन केन ने फ्रांस के खिलाफ ही इस मैच में पेनल्टी किक के जरिए ही अपनी टीम के लिए पहला गोल किया था, लेकिन दूसरी बार वह ऐसा नहीं कर पाए. केन का पेनल्टी किक बॉक्स के ऊपर से चला गया और गोलकीपर को कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
हैरी केन का जन्म 28 जुलाई 1993 को साउथ उत्तरी लंदन के वाल्थमस्टॉ में हुआ था. साल 2009 में हैरी केन ने टोटेनहम हॉटस्पर के लिए अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया था वह तब से टीम में बने हुए हैं. हालांकि केन इस दौरान लेटन ओरिएंट, मिलवॉल, नॉर्विच सिटी और लीसेस्टर सिटी जैसी टीमों के लिए लोन पर खेल चुके हैं.
हैरी केन ने मार्च 2015 में लिथुआनिया के खिलाफ मुकाबले से इंग्लैंड की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद से केन इंग्लैंड के शानदार खेल दिखाते आए हैं. केन ने साल 2017 में स्कॉटलैंड के लिए विश्व कप क्वालिफायर में पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी की. बाद में वह रूस में हुए 2018 फीफा विश्व कप के लिए भी इंग्लैंड के कप्तान नियुक्त किए गए, जहां टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में केन ने छह गोल दागे थे जिसके चलते उन्हें गोल्डन बूट भी मिला था. उन्होंने ये सभी गोल इंग्लैंड के लिए शुरुआती चार मैचों में ही किए थे. केन गैरी लाइनेकर के बाद गोल्डन बूट जीतने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं. लाइनेकर ने 1986 के विश्व कप में छह गोल दागे थे.
हैरी केन इंग्लैंड के लिए अबतक 80 मैचों में 53 गोल कर चुके हैं. वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में फिलहाल वेन रूनी के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. केन क्लब फुटबॉल में टोटेनहम के लिए लगभग 200 गोल दाग चुके हैं.
29 साल के हैरी केन की वाइफ का नाम केटी गुडलैंड है जो पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं. दोनों की पहली मुलाकात स्कूल में ही हो गई थी. धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई. केन और केटी साल 2019 में शादी के बंधन में बंध गए.