scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

FIFA World Cup: कतर में जाकर पूरा हुआ लियोनेल मेसी का सपना, 10 तस्वीरों में देखें फाइनल की पूरी कहानी

मेसी
  • 1/10

लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटाआउट में 4-2 से हरा दिया. इस जीत के चलते लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सालों पुराना सपना पूरा हो गया. रोमांच से भरे इस फाइनल मुकाबले को दस तस्वीरों के जरिए जानने की कोशिश करते हैं.

1. खेल के 23वें मिनट में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. मेसी ने यह गोल पेनल्टी किक के जरिए किया था.
 

एंजेल मारिया
  • 2/10

2. अनुभवी खिलाड़ी एंजेल डि मारिया का 36वें मिनट में दागा गया यादगार गोल, जिसके चलते अर्जेंटीना की टीम पहले हाफ की समाप्ति के बाद 2-0 से आगे रही.

एम्बाप्पे
  • 3/10

3. फ्रांस के स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे ने 80वें मिनट में पेनल्टी पर शानदार गोल करके स्कोर के अंतर को कम कर दिया.

Advertisement
एम्बाप्पे
  • 4/10

4. लगभग 97 सेकेंड्स के बाद 23 साल के किलियन एम्बाप्पे मार्कस थुराम के पास पर अद्भुत गोल दाग कर स्कोर 2-2 करने में सफल रहे.

मेसी
  • 5/10

5. फुलटाइम तक मुकाबला बराबर रहने के बाद एक्स्ट्राटाइम की बारी आई जहां पहले लियोनेल मेसी ने गोल करके स्कोर अर्जेंटीना के पक्ष में 3-2 कर दिया.

एम्बाप्पे
  • 6/10

6. फिर किलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी पर स्कोर किया. अर्जेंटीनी प्लेयर के हैंडबॉल करने के चलते फ्रांस को यह पेनल्टी मिली थी. इस गोल ने मुकाबले में फ्रांस को 3-3 की बराबरी पर ला दिया.

एमिलियानो मार्टिनेज
  • 7/10

7. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने किंग्सले कोमान के शॉट को सेव किया जो टर्निंग प्वाइंट रहा. इस सेव के चलते फ्रांस पर दबाव आ गया. फिर उसका एक और प्लेयर भी गोल नहीं कर पाया.

मोंटिएल
  • 8/10

8. गोंजालो मोंटिएल ने शूटआउट में आखिरी पेनल्टी पर आसानी से गोल करके अर्जेंटीना को चैम्पिनयन बना दिया.

मेसी
  • 9/10

9. जीत के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का जोश देखने लायक था. वहीं विपक्षी गोलकीपर कप्तान ह्यूगो लॉरिस के चेहरे पर निराशा साफ देखी गई.

Advertisement
मेसी
  • 10/10

10. आखिर में लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी हवा में लहराते हुए अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खूब जश्न मनाया.

Advertisement
Advertisement