scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

Pele Death: पेले ने की थीं 3 शादियां.... तीन पत्नियों से 7 बच्चे, कुछ ऐसी रही लीजेंड की पर्सनल लाइफ

पेले
  • 1/8

Pele Death: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह कैंसर से जूझ रहे थे. अस्पताल में इलाज के दौरान ही पेले के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते उनका निधन हो गया. पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने ही पेले को पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया था. अब इंस्टाग्राम के जरिए पेले के निधन की जानकारी दी.

लीजेंड पेले
  • 2/8

लीजेंड पेले ने अपनी ब्राजील टीम को 3 बार फीफा वर्ल्ड कप जिताया है. मैदान पर अपने करिश्माई खेल से लोगों को कायल कर देने वाले पेले अपने निजी जीवन में बेहद रोमांटिक और मिलनसार व्यक्ति थे.

पेले के बच्चे
  • 3/8

पेले ने अपने जीवन में तीन शादियां की थीं. इनके अलावा उनका कई मॉडल और सिंगर्स से भी अफेयर रहे हैं. तीन पत्नियों से पेले 7 बच्चों के पिता भी बने. इन 7 बच्चों में 5 लड़कियां और दो लड़के हैं. यह सभी मिलकर हंसी खुशी रहते हैं.

Advertisement
पेले की पहली पत्नी
  • 4/8

महान फुटबॉलर पेले ने पहली शादी Rosemeri dos Reis Cholbi से हुई थी. यह विवाह 1960 के दशक में हुआ था. पहली पत्नी से 3 बच्चे हुए. इसमें दो लड़कियां और एक लड़का था.

मेडल्स के साथ पेले
  • 5/8

पहली शादी के कुछ सालों बाद ही पेले का ब्राजील की सिंगर Xuxa अफेयर शुरू हो गया था. इस कारण पेले की पहली शादी भी टूट गई. मगर फुटबॉल लीजेंड पेले और सिंगर Xuxa के बीच भी अफेयर ज्यादा नहीं चला. 1986 में दोनों अलग हो गए थे.

पेले की दूसरी पत्नी
  • 6/8

पेले ने दूसरी शादी Assiria Lemos Seixas से 1996 में की थी. इस दौरान पेले जुड़वां बच्चों के पिता बने. इस बार एक बेटा और एक बेटी हुई. हालांकि पेले की दूसरी शादी 12 साल चली और तलाक हो गया.

तीसरी पत्नी के साथ पेले
  • 7/8

इसके बाद ब्राजील के लीजेंड पेले ने 2016 में कुबूल किया था कि उन्होंने तीसरी शादी Marcia Cibele Aoiki से की है. इस तीसरी शादी से भी पेले दो बच्चों के पिता बने. यह दोनों बेटियां हैं. पेले अपने परिवार के साथ बेहद खुश थे, लेकिन कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए.

पेले की तीसरी पत्नी
  • 8/8

Photo: Social Media, Getty and Reuters.

Advertisement
Advertisement