अर्जेंटीना की टीम पिछले साल दिसंबर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने में सफल रही थी. फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित किया. इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का भी वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया था.
अर्जेंटीनी टीम के शानदार प्रदर्शन में फॉर्वर्ड प्लेयर जूलियन अल्वारेज ने अहम भूमिका निभाई थी. अब वही अल्वारेज अजब सी मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल जूलियन अल्वारेज को अपनी प्रेमिका से अलग होने के लिए एक ऑनलाइन याचिका दायर की गई.
चौंकाने वाली बात यह है कि इस याचिका पर 20 हजार से ज्यादा साइन किए जा चुके हैं. याचिक फाइल होने की वजह अल्वारेज की गर्लफ्रेंड एमेलिया फेरेरो ही हैं. दरअसल क्रिसमस के दौरान फैन्स अल्वारेज के साथ एक-एक करके फोटो क्लिक करना चाहते थे, ऐसे में फेरेरा सामने आ गईं और उन्होंने फैन्स से ग्रुप फोटो लेने को कहा ताकि विलंब ना हो.
फैन्स इसी बात से नाराज हो गए और उन्होंने ऑनलाइन याचिका पर साइन कर दिए. इन सबके बावजूद जूलियन अल्वारेज ने ब्रेकअप के कोई संकेत नहीं दिए हैं. दोनों ने अपने नए साल के जश्न की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. अल्वारेज और फेरेरो अर्जेंटीना के एक ही शहर से ताल्लुक रखते हैं और वे 2017 से रिलेशनशिप में हैं.
फेरेरो एक हेल्थ एक्सपर्ट होने के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह एक हॉकी प्लेयर भी रह चुकी हैं. वर्ल्ड कप के दौरान एमेलिया फेरेरो जूलियन अल्वारेज के साथ ही रहीं. उन्होंने लिखा था, 'आप जहां भी रहेंगे, मैं आपका अनुसरण करूंगी. मैं आपको अपने शेष जीवन के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करूंगी.'
22 साल के जूलियन अल्वारेज ने कतर में हुए वर्ल्ड कप के दौरान सात मैचों में कुल चार गोल दागे और वह गोल्डन बूट की रेस में भी शामिल थे. सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के खिलाफ अल्वारेज ने जो खेल दिखाया था वो फैन्स के जेहन में अब भी होगा.
जूलियन अल्वारेज पिछले साल की शुरुआत में मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़े थे. उन्हें एर्लिंग हैलेंड के बैकअप के रूप में साइन किया गया था. ऐसे में अल्वारेज को जो भी अवसर मिले, उन्होंने उसके जरिए सभी को प्रभावित करने में कामयाबी हासिल की. लेकिन यह विश्व कप 2022 ही था जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया.